आईफा पुरस्कारों के नामांकन में ‘गंगूबाई कठियावाड़ी’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ की धूम

मुंबई. आलिया भट्ट की साल 2022 की दो ब्लॉकबस्टर फिल्में- ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ आगामी अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कारों के नामांकन में सबसे आगे हैं. फरवरी 2023 में संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में यास द्वीप पर आयोजित होने वाले आईफा पुरस्कारों के आयोजकों ने 23वें संस्करण के लिए लोकप्रिय श्रेणियों के नामांकन की सोमवार को घोषणा की.

‘‘गंगूबाई काठियावाड़ी’’ को आठ श्रेणियों में नामांकित किया गया है, जिसमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (आलिया भट्ट) और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (संजय लीला भंसाली) आदि श्रेणियां शामिल हैं. सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की दौड़ में भंसाली व अयान मुखर्जी (ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा) अनीस बज्मी (भूल भुलैया 2), जसमीत के रीन (डार्लिंग्स), वसन बाला (मोनिका ओ माय डार्लिंग) और आर. माधवन (रॉकेटरी: द नंबी इफेक्ट) शामिल हैं.

Back to top button

[poll id="2"]

This will close in 60 seconds