सरकार ने पुणे में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना की जांच के दिए आदेश

नयी दिल्ली. सरकार ने पिछले सप्ताह पुणे में ओला के बिजलीचालित (इलेक्ट्रिक) स्कूटर में आग लगने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार, अग्नि, पर्यावरण और विस्फोटक सुरक्षा केंद्र (सीएफईईएस) से कहा गया है कि वह घटना की परिस्थितियों की जांच करे और ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय सुझाए.

शनिवार को ओला इलेक्ट्रिक ने कहा था कि वह पुणे में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना की जांच कर रही है और इस बारे में उचित कदम उठाएगी. कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया मंचों पर व्यापक रूप से प्रसारित हुआ था. इसके बाद लोगों ने ऐसे वाहनों के सुरक्षा मानदंडों पर सवाल उठाए. घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए ओला के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) भाविश अग्रवाल ने कहा था कि सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. ‘‘हम इसकी जांच कर रहे हैं और इसे ठीक करेंगे.’’

Back to top button