हिमाचल बोर्ड ने जारी किए 12वीं के परिणाम, एक क्लिक में जानें रिजल्ट…
हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने कक्षा 12 वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं. इस बार 79.4 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 105369 विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी. 83418 विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए हैं.
इस साल 13,335 स्टूडेंट्स की को कंपार्टमेंट आई है. 8,139 विद्यार्थी परीक्षा में फेल हुए हैं. HPBOSE 12वीं टर्म 2 का परिणाम 2023 सुबह 11 बजे घोषित किया गया. अब स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर अपने नंबर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर के जरिए बोर्ड की वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा.
हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं की टर्म 2 परीक्षाएं 10 से 31 मार्च तक आयोजित की गई थीं. इस साल राज्य में लगभग 1,03,928 स्टूडेंट्स ने कक्षा 12वीं की फाइनल परीक्षा दी. राज्य भर में कुल 2,180 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे और नकल रोकने के लिए फ्लाइंग स्कॉट भी बनाए गए थे.
एचपी बोर्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसमें स्कूल कोड, सेंटर कोड, स्टडेंट टाइप, इनरोलमेंट नंबर, रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर, पिता का नाम, माता का नाम, स्टूडेंट का नाम, जन्मतिथि, मार्क्स और रिजल्ट स्टेटस सहित अन्य जरूरी जानकरी दी होंगी.