हिमाचल प्रदेश: लाहौल-स्पीति में अचानक बाढ़ आने से 150 से अधिक लोग फंसे

शिमला: हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में अचानक आई बाढ़ के कारण 150 से अधिक लोग फंसे गए हैं। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी। लाहौल-स्पीति जिला आपातकालीन संचालन केंद्र (डीईओसी) के अनुसार प्रशासन, पुलिस तथा सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के र्किमयों के एक बचाव दल को मौके पर भेजा गया है।

डीईओसी के अनुसार रविवार पूर्वाह्न करीब सवा 11 बजे दोरनी नाले में अचानक आई बाढ़ के कारण लाहौल उपमंडल में सुमदो-काजा-ग्रामफू (एसकेजी) सड़क के अवरुद्ध हो जाने से 150 से अधिक लोग छत्रु और दोरनी मोड़ के पास फंस गए हैं।

विभाग ने बताया कि केलांग उपमंडल के नायब तहसीलदार, पुलिस और बीआरओ र्किमयों के साथ बचाव कार्यों के लिए मौके पर मौजूद हैं।

Related Articles

Back to top button