सबसे सस्ती स्वास्थ्य सुविधाओं, चिकित्सा पर्यटन का केंद्र बन रहा भारत : राष्ट्रपति

भोपाल. राष्ट्रपति रामनाथ कोंिवद ने शनिवार को कहा कि भारत दुनिया में सबसे सस्ती दरों पर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करा रहा है और विदेशों, विशेषकर पड़ोसी देशों, से लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए भारतीय अस्पतालों का रुख कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारत चिकित्सा पर्यटन का केंद्र बन रहा है. कोंिवद ने यहां आरोग्य भारती संस्था द्वारा ‘‘वन नेशन, वन हेल्थ सिस्टम’’ विषय पर आयोजित ‘आरोग्य मंथन’ सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘‘दुनिया में सबसे सस्ती चिकित्सा सुविधाएं भारत में उपलब्ध हैं और अस्पतालों, विशेषकर दिल्ली, में स्थानीय मरीजों की तुलना में पड़ोसी देशों के लोग अधिक इलाज करवा रहे हैं.’’ कोविड-19 महामारी का जिक्र करते हुए कोंिवद ने कहा कि दो-ढाई साल से दुनिया अदृय महामारी से गुजरी है, संभवत: केवल एक-दो प्रतिशत लोग ही इससे बचे हों. किसी न किसी रूप में सभी इससे प्रभावित हैं.

Related Articles

Back to top button