भारत ने इंग्लैंड को 150 रन से रौंद कर टी20 श्रृंखला 4-1 से जीती

मुंबई. भारत ने पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में रविवार को यहां इंग्लैंड को 150 रन से हराकर श्रृंखला 4-1 से जीती. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 247 रन बनाने के बाद इंग्लैंड की पारी को 10.3 ओवर में 97 रन पर खत्म कर दिया. इंग्लैंड की ओर से फिल साल्ट ने 23 गेंद में 55 रन की पारी खेली लेकिन टीम का कोई अन्य बल्लेबाज बड़ा योगदान देने में नाकाम रहा. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन जबकि वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा ने दो-दो विकेट लिये.