राजस्थान के मंत्री के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला पर स्याही फेंकी गयी

नयी दिल्ली. राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली 23 वर्षीय एक महिला पर दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में कांिलदी कुंज रोड के पास कथित तौर पर नीली स्याही फेंकी गयी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
पुलिस के मुताबिक, यह हमला शनिवार को उस वक्त हुआ जब महिला और उसकी मां किसी काम से जयपुर से दिल्ली आए थे. पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने कहा कि कुछ बदमाशों द्वारा एक महिला पर तरल पदार्थ फेंके जाने और भाग जाने के मामले में पुलिस को एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह नीले रंग का एक तरल पदार्थ था और स्याही जैसा दिख रहा था. पीड़िता के बयान के मुताबिक, जब वह शनिवार को कांिलदी कुंज रोड के पास अपनी मां के साथ जा रही थी, तभी एक आॅटो रिक्शा में सवार दो लोगों ने उस पर कुछ फेंका और वहां से भाग गए.
पांडेय के मुताबिक , अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर में पीड़ित महिला के स्वास्थ्य की पूरी जांच की गयी.
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने कहा, ‘‘नीले रंग का तरल पदार्थ प्रथम दृष्टया स्याही की तरह दिखता है. इस सिलसिले में शाहीन बाग थाने में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 195- ए, 506 , 323 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है.’’ डीसीपी ने कहा कि पुलिस अपराधियों की पहचान करने और घटनाओं के क्रम का पता लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज को देख रही है.
दिल्ली पुलिस को जारी एक नोटिस में दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने मामले में दर्ज प्राथमिकी की एक प्रति, गिरफ्तार आरोपियों का विवरण, पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये उठाए गए कदम और कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी. डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर अपनी सरकार के मंत्री के बेटे को बचाने का प्रयास करने का आरोप लगाया.
स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ जिस लड़की ने राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी पर बलात्कार का आरोप लगाया है, उसके चेहरे पर दिल्ली में दो अज्ञात लोगों ने कुछ तरल पदार्थ फेंका. अशोक गहलोत जी, अपने मंत्री के बेटे को बचाने की जगह उसे गिरफ्तार करें. मैं दिल्ली पुलिस को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नोटिस जारी कर रही हूं.’’ दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को रोहित जोशी से उसके खिलाफ दर्ज बलात्कार के मामले में पूछताछ की थी. दिल्ली की एक अदालत ने उसे इस मामले में अग्रिम जमानत दी थी.