इसरो ने उपग्रह ‘डॉकिंग’ प्रयोग को फिर टाला
बेंगलुरु. इसरो ने दो उपग्रहों को जोड़ने से संबंधित अंतरिक्ष डॉकिंग प्रयोग (स्पेडेक्स) को बुधवार को स्थगित कर दिया. एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया के दौरान कुछ खामी के कारण यह फैसला किया गया. स्पेडेक्स नामक यह प्रयोग नौ जनवरी को होने वाला था. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”उपग्रहों के बीच 225 मीटर की दूरी तक पहुंचने के लिए अभ्यास के कुछ खामी देखी गई. कल के लिए नियोजित डॉकिंग प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है. उपग्रह सुरक्षित हैं.” यह दूसरी बार है जब इसरो ने स्पेडेक्स प्रयोग को टालने का निर्णय किया है. इससे पहले यह प्रयोग सात जनवरी के लिए निर्धारित किया गया था लेकिन अब नौ जनवरी के प्रयोग को भी स्थगित कर दिया गया है.
अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि स्पेडेक्स एक महत्वपूर्ण परियोजना है जिसे दो छोटे उपग्रहों का उपयोग करके अंतरिक्ष यान के मिलान, डॉकिंग और अनडॉकिंग के लिए आवश्यक प्रौद्योगिकी को विकसित करने और प्रर्दिशत करने को लेकर तैयार किया गया है. इसरो ने कहा, ”स्पेडेक्स प्रयोग अंतरिक्ष डॉकिंग में भारत की क्षमताओं को आगे बढ़ाने में एक मील का पत्थर साबित होगा. अंतरिक्ष डॉकिंग उपग्रह र्सिवसिंग, अंतरिक्ष स्टेशन संचालन और अंतरग्रहीय मिशन सहित भविष्य के अंतरिक्ष मिशन के लिए एक महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी है.”