इसरो ने ‘प्रोबा-3’ अंतरिक्षयान में ‘विसंगति’ के कारण प्रक्षेपण बृहस्पतिवार तक के लिए स्थगित किया
श्रीहरिकोटा. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने ‘प्रोबा-3’ अंतरिक्षयान में पाई गई एक ”विसंगति” के कारण पीएसएलवी-सी59 का प्रक्षेपण बृहस्पतिवार तक के लिए स्थगित कर दिया. बुधवार को प्रस्तावित प्रक्षेपण से चंद मिनट पहले अंतरिक्ष एजेंसी ने यह घोषणा की. अंतरिक्ष एजेंसी ने मूल रूप से बुधवार को शाम 4 बजकर आठ मिनट पर यहां अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपण की योजना बनाई थी.
एजेंसी ने प्रस्तावित प्रक्षेपण से चंद मिनट पहले एक बयान में कहा, ”प्रोबा-3 अंतरिक्षयान में पाई गई विसंगति के कारण पीएसएलवी-सी59/प्रोबा-3 का प्रक्षेपण कल (बृहस्पतिवार) शाम चार बजकर 12 मिनट पर पुर्निनर्धारित किया गया है.” अपनी तरह की दुनिया की पहली पहल के तहत ‘प्रोबा-3’ में दो उपग्रह शामिल हैं, जिसमें दो अंतरिक्षयान एक साथ उड़ान भरेंगे और सूर्य के बाहरी वायुमंडल का अध्ययन करेंगे.
इसरो की वाणिज्यिक शाखा ‘न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड’ को यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) से यह ‘ऑर्डर’ मिला है. इसरो के एक अधिकारी के अनुसार, ईएसए के वैज्ञानिकों ने प्रक्षेपण से पहले पीएसएलवी-सी59 मिशन के एक उपग्रह में ‘विसंगति’ की पहचान की, जिसके बाद उन्होंने इसे पांच दिसंबर के लिए पुर्निनर्धारित करने का अनुरोध किया.
इस संबंध में एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”उनके (ईएसए वैज्ञानिकों के) अनुरोध के आधार पर प्रक्षेपण को पुर्निनर्धारित किया गया है.” इससे पहले दिन में, इसरो के एक अधिकारी ने कहा था कि यहां स्थित अंतरिक्ष केंद्र के प्रथम प्रक्षेपण स्थल से होने वाले प्रक्षेपण के लिए 25 घंटे की उलटी गिनती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो मंगलवार अपराह्न तीन बजकर आठ मिनट पर शुरू हुई और बुधवार शाम चार बजकर आठ मिनट तक होगी.