अरुणाचल में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हुई

ईटानगर. अरुणाचल प्रदेश में लापता हुई एक महिला का शव मिलने के बाद, यहां हुए भूस्खलन से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर आठ हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिमी चिराम ने बताया कि कुसुम राय (35) का शव यहां एक ढाबे के पीछे पड़े मलबे से छह दिनों के गहन तलाशी अभियान के बाद निकाला गया.

नागेन बर्मन (50) और तापस राय (15) के शव मौके से बरामद किए गए थे और रविवार रात उनके घर के भूस्खलन की चपेट में आने से महिला की मौत की आशंका जताई जा रही थी. चिराम ने कहा ‘‘राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरआफ), राज्य के अधिकारियों और पुलिस द्वारा लगातार चलाया गया तलाशी अभियान खराब मौसम के कारण बाधित हुआ.’’ कीचड़ में फंसी मोटरसाइकिल को निकालने के प्रयास में सोमवार को दोपहर में गंगा-जुलाई बस्ती रोड पर भूस्खलन में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के दो मजदूर भी दब गए.

Related Articles

Back to top button