Lok Sabha Phase 1 Polls Live: चुनाव ड्यूटी के दौरान CRPF अधिकारी घायल; चिराग पासवान बोले- बड़े अंतर से जीतेंगे

Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting: दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक महोत्सव की शुरुआत आज हो गई है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर आज मतदान चल रहा है। कुल संसदीय क्षेत्रों के 19 फीसदी सीटों पर मतदान जारी है। 44 दिनों की लोकतांत्रिक यात्रा एक जून तक चलेगी। चार जून को नतीजे घोषित होंगे। अरुणाचल प्रदेश व सिक्किम में विधानसभा की 92 सीटों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं।

कांग्रेस उम्मीदवार ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
बंगाल में कूच बिहार लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रिया राय चौधरी ने अपना वोट डालने के बाद कहा कि ‘हिंसा हो रही है। मैंने अपना वोट दे दिया है। चुनाव आयोग सही से काम नहीं कर रहा है। लोगों को डराया जा रहा है। भाजपा और टीएमसी हिंसा में लिप्त हैं। कांग्रेस शांतिपूर्ण पार्टी है।’

भाजपा नेता सतीश पुनिया बोले- सभी को स्थायी सरकार चाहिए
मतदान करने के बाद भाजपा नेता सतीश पूनिया ने कहा, ‘NDA के 400 पार, भाजपा के 370 और राजस्थान में मिशन 25…माहौल भरोसे का है, देश के भविष्य का है। सभी को एक स्थायी सरकार चाहिए, विजन वाली सरकार चाहिए। जिस सरकार ने काम किया, वो सरकार चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे…कांग्रेस अपनी ताकत पर राजस्थान की 25 सीटों पर चुनाव भी नहीं लड़ पा रही।’

आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ अधिकारी घायल
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए एक आईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के अधिकारी घायल हुए हैं। सीआरपीएफ अधिकारी भैरमगढ़ इलाके में चुनाव ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान हुए विस्फोट में वे घायल हो गए। घायल सीआरपीएफ अधिकारी को इलाज के लिए भैरमगढ़ अस्पताल ले जाया गया है। बीजापुर पुलिस ने यह जानकारी दी।

‘बड़े अंतर से जीतेंगे जमुई’
लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, ‘जमुई की सीट हम एक बड़े अंतर के साथ जीतने जा रहे हैं और यही माहौल चारों सीट पर है। गठबंधन में मजबूत होकर हमने अपनी बातों को जनता तक पहुंचाया। INDI गठबंधन से RJD के अलावा कोई बड़ा नेता प्रचार करने नहीं आया। अभी तक कांग्रेस का कोई बड़ा नेता सक्रिय रूप से नहीं दिखा। वे लोग जानते हैं कि ये चुनाव उनके लिए हर बार से ज्यादा कठिन है। पहले चरण की चारों सीटें हम जीत रहे हैं।’

Related Articles

Back to top button