Lok Sabha Phase 1 Election Live: पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान जारी; बंगाल के कूच बिहार में पथराव

Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting: दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक महोत्सव की शुरुआत आज हो गई है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर आज मतदान चल रहा है। कुल संसदीय क्षेत्रों के 19 फीसदी सीटों पर मतदान जारी है। 44 दिनों की लोकतांत्रिक यात्रा एक जून तक चलेगी। चार जून को नतीजे घोषित होंगे। अरुणाचल प्रदेश व सिक्किम में विधानसभा की 92 सीटों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं।

सद्गुरु ने डाला वोट
सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण में अपना वोट डाला।

तमिलनाडु सीएम ने किया मतदान
तमिलनाडु के सीएम और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने चेन्नई के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।

राहुल गांधी बोले- वोट का मरहम लगाकर लोकतंत्र को मजबूत करिए

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। इस अवसर पर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर साझा पोस्ट में लिखा, ‘आज पहले चरण का मतदान है! याद रहे, आपका एक-एक वोट भारत के लोकतंत्र और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य तय करने जा रहा है। इसलिए बाहर निकलिए और पिछले 10 साल में देश की आत्मा को दिए गए ज़ख्मों पर अपने ‘वोट का मरहम’ लगाकर लोकतंत्र को मज़बूत कीजिए। नफ़रत को हरा कर खोल दीजिए हर कोने में ‘मोहब्बत की दुकान’।’

सीएम भजनलाल शर्मा ने किया मतदान
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राजस्थान में पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, ‘मैं आज सभी से अपील करूंगा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। मतदान अवश्य करें, ये लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करेगा।मुझे विश्वास है कि 2014 और 2019 का इतिहास राजस्थान दोहराएगा।’

08:52 AM, 19-APR-2024
उत्तराखंड सीएम ने की लोगों से मतदान की अपील
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘आज लोकतंत्र का उत्सव है। मैं सबसे अपील करता हूं कि सभी मतदान करें और अच्छी सरकार चुनें…प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 10 साल देश ने प्रगति को छुआ है…पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है…भ्रष्टाचार पर रोक लगी है…प्रधानमंत्री मोदी सशक्त भारत बनाना चाहते हैं।’

08:37 AM, 19-APR-2024
फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने डाला वोट
अभिनेता रजनीकांत ने तमिलनाडु के चेन्नई में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

08:34 AM, 19-APR-2024
दुल्हन ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट में मतदान बूथ संख्या- 193 और 194 पर एक दुल्हन अपना वोट डालने पहुंची।

08:32 AM, 19-APR-2024
के अन्नामलाई बोले- द्रविड़ राजनीति का समय खत्म हो गया है
तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष और कोयंबटूर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार के. अन्नामलाई ने अपना वोट डाला। तमिलनाडु भाजपा प्रमुख और कोयंबटूर निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार के. अन्नामलाई ने कहा, ‘तमिलनाडु की जनता पीएम मोदी के साथ है। हमें विश्वास है, हमारी पार्टी मजबूत है और लोग हमारे साथ हैं और 4 जून एनडीए के लिए एक ऐतिहासिक परिणाम होगा…कर्नाटक में, हम इस बार क्लीन स्वीप की उम्मीद कर रहे हैं। तेलंगाना में भाजपा नंबर वन पार्टी होगी…तमिलनाडु में इस बार बहुत बड़ा शानदार परिणाम आएगा, वोट शेयर में बढ़ोतरी होगी…द्रविड़ राजनीति का समय खत्म हो गया है।’

08:13 AM, 19-APR-2024
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, ‘मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा विश्वास है…वो पिछले 44 साल के इतिहास के सबसे बड़े गवाह हैं और मुझे उम्मीद है कि वे सच्चाई का साथ देंगे।’ छिंदवाड़ा सीट से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ चुनाव मैदान में हैं। उनका मुकाबला भाजपा के विवेक बंटी साहू से है। नकुलनाथ ने कहा, ‘छिंदवाड़ा की जनता सच का साथ देगी। हमने 44 साल तक छिंदवाड़ा की जनता के लिए काम किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि जनता हमें आशीर्वाद देगी।’

08:01 AM, 19-APR-2024
अमित शाह ने मतदाताओं से की मतदान की अपील
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर साझा पोस्ट में लिखा, ‘मतदान के दिन मैं पहली बार वोट करने जा रहे सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में मतदान करें और अपने वोट से एक ऐसी सरकार बनाएं, जो आपको विश्वस्तरीय शिक्षा और उज्जवल भविष्य के लिए अवसर मुहैया कराए। साथ ही अन्य लोगों को भी वोट करने के लिए प्रेरित करें।’

एक अन्य ट्वीट में अमित शाह ने लोगों से वोट की अपील करते हुए लिखा कि आपका एक वोट देश को सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर बना सकता है। अमित शाह ने लिखा कि ‘आपका वोट न सिर्फ लोकसभा या उम्मीदवार की किस्मत ही तय नहीं करता है बल्कि देश के भविष्य को भी बनाता है। मेरी अपील है कि एक मजबूत और निर्णायक नेतृत्व को चुने, जिसने देश को भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण से मुक्त करने का समर्पण दिखाया है। एक ऐसी सरकार चुनें, जो न सिर्फ विकास को गति दे बल्कि सीमा की सुरक्षा के साथ ही गरीबों को स्वास्थ्य, आवास, बिजली जैसी सुविधाए भी दे और देश की संस्कृति को पोषित करे।’
07:53 AM, 19-APR-2024
सुबह सुबह मतदान करने पहुंचे फिल्म अभिनेता अजित कुमार
तमिलनाडु में मशहूर फिल्म अभिनेता अजित कुमार ने थिरुवनमियूर के पोलिंग बूथ पर किया मतदान।

07:52 AM, 19-APR-2024
मतदान केंद्र पर भीड़ देखकर अच्छा लगा
मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डालने पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘मैं यहां 6:30 पर आया तो मैंने देखा सुबह से मतदान केंद्र पर भीड़ लगी है। ये देख कर मुझे अच्छा लगा। मैंने अपने कर्मचारियों को भी वोट डालने के लिए भेज दिया है, मैं मतदान केंद्र तक खुद गाड़ी चला कर आया हूं।’

07:41 AM, 19-APR-2024
पूर्व राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन ने किया मतदान
दक्षिण चेन्नई लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार तमिलसाई सुंदरराजन ने अपना वोट डाला।

07:33 AM, 19-APR-2024
तमिलनाडु के पूर्व सीएम किया मतदान
तमिलनाडु के पूर्व सीएम और एआईएडीएमके नेता ई पलानीस्वामी ने सलेम में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

07:22 AM, 19-APR-2024
पी. चिदंबरम ने शिवगंगा सीट के पोलिंग बूथ पर किया मतदान
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने शिवगंगा लोकसभा सीट के पोलिंग बूथ पर मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, ‘मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि मैं लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाल सका। जहां तक तमिलनाडु का सवाल है, मुझे पूरा विश्वास है कि INDIA समूह तमिलनाडु की सभी 39 संसदीय सीटों पर जीत हासिल करेगा… यह चुनाव का पहला चरण है… आज पूरे तमिलनाडु में वोट पड़ रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हम सभी सीटें जीतेंगे।’

07:19 AM, 19-APR-2024
मतदान शुरू होते ही लोजपा उम्मीदवार ने की पूजा अर्चना
जमुई लोकसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार अरुण भारती ने मतदान शुरू होने के साथ ही पूजा-अर्चना की।

07:09 AM, 19-APR-2024
पीएम मोदी ने कहा- लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव की शुरुआत, हर वोट कीमती

लोकसभा चुनाव 2024 चरण 1: पीएम मोदी – फोटो : पीटीआई
लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें। लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है!

07:01 AM, 19-APR-2024
21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान शुरू हुआ; आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में डाला वोट
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने महाराष्ट्र के नागपुर में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, ‘मतदान अपना कर्तव्य है, मतदान हमारा अधिकार है। 100 प्रतिशत मतदान होना चाहिए इसलिए पहला काम मैंने आज मतदान का किया है।’

06:26 AM, 19-APR-2024
देश के इन राज्यों में मतदान; जानिए क्षेत्रवार सीटों के आंकड़े-
दक्षिण भारत: कुल सीट-39
तमिलनाडु 39
उत्तर भारत: कुल सीट-37
राजस्थान 12
उत्तर प्रदेश 8
मध्य प्रदेश 6
उत्तराखंड 5
बिहार 4
जम्मू-कश्मीर 1
छत्तीसगढ़ 1
पूर्वी भारत: कुल सीट-3
पश्चिम बंगाल 3
पूर्वोत्तर भारत: कुल सीट-15
असम 5
अरुणाचल 2
मणिपुर 2
मेघालय 2
मिजोरम 1
नगालैंड 1
सिक्किम 1
त्रिपुरा 1
पश्चिम भारत: कुल सीट-8
महाराष्ट्र 5
अंडमान-निकोबार 1
लक्षद्वीप 1
पुडुचेरी 1
अपने बच्चों, देश के लिए करें मतदान
चुनाव भारतीय लोकतंत्र की सबसे खूबसूरत अभिव्यक्ति है। मतदान जैसी और कोई चीज नहीं है। महान लोकतंत्र में, चुनाव आपका है, चयन आपका है। आप इसे अपने लिए, परिवार और बच्चों के लिए, अपने गांव या कस्बे के लिए और निश्चित रूप से देश के लिए करेंगे। मैं युवाओं से चुनावी भागीदारी में क्रांति लाने का आह्वान करता हूं।
राजीव कुमार, मुख्य चुनाव आयुक्त

06:00 AM, 19-APR-2024
Lok Sabha Phase 1 Election Live: पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान जारी; बंगाल के कूच बिहार में पथराव
आज देशभर में 96.8 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदाताओं की यह संख्या दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका की कुल आबादी (33.3 करोड़) से करीब तीन गुना और दुनिया की कुल आबादी के 10 फीसदी से भी अधिक है। लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर मतदाता अपने जनप्रतिनिधियों का चुनाव कर रहे हैं। चुनाव आयोग ने निष्पक्ष, भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के लिए 18 लाख कर्मियों, 41 हेलिकॉप्टरों, 84 विशेष ट्रेनों और एक लाख वाहनों की तैनाती की है।
82 लाख मतदाता 85 साल से अधिक उम्र के
2.18 लाख मतदाताओं की उम्र 100 वर्ष या उससे अधिक
19.74 करोड़ मतदाता 20-29 वर्ष आयु वर्ग के
1.8 करोड़ मतदाता पहली बार डालेंगे वोट
देश के हर क्षेत्र में मतदान; पूर्वोत्तर में 15 सीट
पहले चरण के मतदान की खास बात यह है कि इसमें देश के सभी क्षेत्र यानी उत्तर, दक्षिण, पूरब, पश्चिम और पूर्वोत्तर के लोग शामिल होंगे। इससे चुनाव के अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे। पूर्वोत्तर की 25 में से 15 सीटों पर मतदान होगा। 2019 में इन 15 में से सात सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी। बाकी पर कांग्रेस व अन्य क्षेत्रीय दल के प्रत्याशी जीते थे।

पश्चिम बंगाल में लड़ाई दिलचस्प
पश्चिम बंगाल की कूच बिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी लोकसभा सीटों के लिए भी मतदान होगा। 2019 में भाजपा को राज्य में 18 सीटें मिली थीं। इनमें से उत्तर बंगाल में पड़ने वाली ये तीनों सीटें भी शामिल थीं। सत्तारूढ़ तृणमूल को 22 सीटें मिली थीं। भाजपा इन तीनों सीटों को बनाए रखने के साथ ही प्रदर्शन को और बेहतर करने की कोशिश में है। भाजपा ने कूच बिहार से निशिथ प्रमाणिक, जलपाईगुड़ी से जयंत रॉय व अलीपुरद्वार से मनोज टिग्गा को उतारा है।

Related Articles

Back to top button