मणिपुर भूस्खलन: सेना ने कहा-15 जवानों, 29 नागरिकों की तलाश जारी रहेगी

नयी दिल्ली. सेना ने शुक्रवार को कहा कि मणिपुर में भूस्खलन के बाद लापता हुए प्रादेशिक सेना के 15 जवानों और 29 नागरिकों की तलाश जारी रहेगी. मणिपुर के नोनी जिले में बुधवार रात टुपुल रेलवे निर्माण स्थल पर भूस्खलन हुआ था. सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘थ्रू वॉल राडार का इस्तेमाल कीचड़ के अंदर किसी भी मानव उपस्थिति का पता लगाने के लिए किया जा रहा है. अब तक, प्रादेशिक सेना के 13 जवानों और पांच नागरिकों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि अब तक प्रादेशिक सेना के 15 जवानों और पांच नागरिकों के शव बरामद किए गए हैं.’’

इसमें कहा गया है कि प्रादेशिक सेना के जवानों के पार्थिव शरीरों को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके गृह स्टेशनों पर भेजा जा रहा है. बयान में कहा गया, ‘‘प्रादेशिक सेना के लापता 15 जवानों और 29 नागरिकों की तलाश लगातार जारी रहेगी.’’ मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन ंिसह ने बचाव अभियान में लगे र्किमयों को प्रोत्साहित करने के लिए घटनास्थल का दौरा किया.

Related Articles

Back to top button