
बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि जिले के उसूर थानाक्षेत्र अंतर्गत पेरमपल्ली गांव में नक्सलियों ने कवासी हुंगा (38) की धारदार हथियार से हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि बीती रात 12 बजे से एक बजे के मध्य लगभग पांच नक्सली गांव पहुंचे और मुखबिरी का आरोप लगाते हुए हुंगा की धारदार हथियार से हत्या करके वहां से फरार हो गए.
अधिकारियों ने बताया कि आज जब पुलिस को घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है. इससे पहले मंगलवार शाम को जिले के मद्देड़ थानाक्षेत्र अंतर्गत सिराकोंटा और दम्पाया गांव के मध्य नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक प्रेशर बम की चपेट में आने से एक ग्रामीण घायल हो गया था.