ओडिशा: मनरेगा कार्य में गंजाम देश में अव्वल

बरहामपुर. ओडिशा के गंजाम जिले ने इस वित्तीय वर्ष में 22 जनवरी तक महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत श्रम-दिवस सृजित करने और ग्रामीण परिवारों को 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराने में देश में शीर्ष स्थान प्राप्त किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले के 63,449 परिवारों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया गया है.

गंजाम जिला परिषद (जीजेडपी) की कार्यकारी अधिकारी कीर्ति वासन वी. ने बताया कि इसी अवधि के दौरान गंजाम ने ग्रामीण रोजगार योजना के तहत 2.26 करोड़ श्रम-दिवस सृजित किए और देश में शीर्ष पर रहा. अधिकारियों ने बताया कि योजना के तहत महिलाओं की भागीदारी में गंजाम जिले ने राज्य के 30 जिलों में शीर्ष स्थान हासिल किया. उनके अनुसार, योजना के तहत जिले में मनरेगा कार्य में महिलाओं की भागीदारी 58 प्रतिशत रही.

उन्होंने बताया कि जिले का 2022-23 वित्तीय वर्ष में 3.54 करोड़ श्रम-दिवस सृजित करने का वार्षिक लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि 2021-22 में गंजाम जिले में 1,29,290 परिवारों को 100 दिन का काम मिला और यह जिला देश में अव्वल रहा.

Related Articles

Back to top button