ओडिशा : जगन्नाथ मंदिर के कपाट नववर्ष पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रात एक बजे ही खुल जाएंगे

पुरी. ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के कपाट नववर्ष पर श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ के मद्देनजर देर रात एक बजे ही भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। जिला कलेक्टर समर्थ वर्मा ने बताया कि यह निर्णय लिया गया कि मंदिर के अनुष्ठान रविवार को समय पर पूरे किए जाएंगे ताकि रात 11 बजे कपाट बंद कर दिए जाएं और दो घंटे बाद एक बजे फिर से खोले जा सकें।

हर साल एक जनवरी को लाखों भक्त भगवान जगन्नाथ, उनके भड़े भाई भगवान बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर आते हैं। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक रंजन दास ने कहा, ” हमें उम्मीद है कि नए साल के दिन करीब 3-4 लाख श्रद्धालु मंदिर आएंगे। अतिरिक्त उत्साह इसलिए भी है क्योंकि लोग विरासत गलियारा परियोजना के कारण मंदिर के पुर्निर्निमत परिवेश का अनुभव करना चाहते हैं, जो लगभग पूरा हो चुका है और 17 जनवरी को इसका उद्घाटन किया जाएगा।”

Related Articles

Back to top button