ऑस्कर पुरस्कार: फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ सबको पछाड़ने के लिए तैयार

लॉस एंजिलिस. अमेरिका में 96वें अकादमी पुरस्कारों के लिए आयोजित समारोह में रविवार को जब हॉलीवुड के अभिनेता शरीक होंगे तो उम्मीद है कि ब्लॉकबस्टर बायोपिक फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ सभी फिल्मों पर भारी पड़ेगी. अकादमी पुरस्कार को ऑस्कर पुरस्कार के रूप में भी जाना जाता है और इसकी दौड़ में फिल्म ‘बार्बी’ भी शामिल है.

बार्बी और ओपेनहाइमर, दोनों एक ही तीरीख को रिलीज हुईं थी. ऑस्कर समारोह का प्रसारण शाम सात बजे एबीसी पर शुरू होगा.
अकादमी ने ‘किलर्स ऑफ द फ्लावर मून’ और ‘पुअर थिंग्स’ जैसी कई फिल्मों को पुरस्कार के लिए नामित किया है. सर्वाधिक 13 श्रेणियों में नामांकन के साथ ‘ओपेनहाइमर’ सबसे प्रमुख फिल्म बनकर उभरी है, जबकि ‘बार्बी’ को आठ श्रेणियों में नामांकित किया गया है.

‘ओपेनहाइमर’ सर्वश्रेष्ठ फिल्म बनने की दौड़ में सबसे प्रबल दावेदार है. उम्मीद है कि यह फिल्म कई अन्य श्रेणियों में भी जीत हासिल करेगी. ‘ओपेनहाइमर’ के निर्देशक नोलन सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के रूप में अपना पहला ऑस्कर पुरस्कार जीत सकते हैं, जबकि उम्मीद जताई जा रही है कि रॉबर्ट डाउनी जूनियर (सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता) और सिलियन मर्फी (सर्वश्रेष्ठ अभिनेता) भी अपना पहला अकादमी पुरस्कार हासिल कर सकते हैं.

Back to top button