प्रधानमंत्री के लिए ‘पनौती’ टिप्पणी: निर्वाचन आयोग ने राहुल गांधी को भविष्य में सतर्क रहने की सलाह दी

अमेठी से अपना प्रत्याशी घोषित करने का साहस नहीं जुटा पा रही है कांग्रेस : स्मृति ईरानी

नयी दिल्ली/अमेठी. निर्वाचन आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए ‘पनौती’ और ‘जेबकतरा’ संबंधी बयानों के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपने सार्वजनिक बयानों में अधिक सावधानी बरतने और सतर्क रहने को कहा है. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. पिछले साल दिसंबर में दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए आयोग ने गांधी से कहा कि वह स्टार प्रचारकों और राजनीतिक नेताओं के लिए जारी हालिया परामर्श का सही तरीके से पालन करें.

एक मार्च को जारी परामर्श में आयोग ने चेतावनी दी थी कि दलों, उम्मीदवारों और स्टार प्रचारकों को आदर्श आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन के लिए सिर्फ ‘नैतिक निंदा’ के बजाय कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. इसमें यह भी कहा गया है कि जिन स्टार प्रचारकों और उम्मीदवारों को पूर्व में नोटिस मिल चुके हैं, उन्हें बार-बार आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

कांग्रेस नेता की ओर से प्रधानमंत्री के लिए ‘पनौती’ और ‘जेबकतरा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किए जाने पर आयोग ने पिछले साल गांधी को नोटिस जारी किया था. दिल्ली उच्च न्यायालय ने 21 दिसंबर को आयोग से इन टिप्पणियों के लिए गांधी को जारी किए गए नोटिस पर फैसला करने के लिए भी कहा था, जिसमें कहा गया था कि नवंबर 2023 में दिए गए एक भाषण के दौरान कांग्रेस नेता द्वारा दिया गया बयान ‘अरुचिकर’ (नॉट इन गुड टेस्ट) था.

सूत्रों ने बताया कि अदालत के निर्देश को देखते हुए आयोग ने राहुल गांधी से भविष्य में उनसे सार्वजनिक बयानों में अधिक सावधान रहने को कहा है. एक सूत्र ने बताया, ”अदालत के आदेश और गांधी के जवाब सहित ‘जेबकतरा’ और ‘पनौती’ जैसी टिप्पणियों से जुड़े मामले में सभी तथ्यों पर विचार करने के बाद आयोग ने गांधी को भविष्य में अधिक सावधान रहने की सलाह दी है.” आयोग ने एक स्टार प्रचारक के रूप में राहुल गांधी को निर्देश दिया है कि वह सभी दलों, स्टार प्रचारकों और उम्मीदवारों के लिए एक मार्च को जारी परामर्श पर गंभीरता से ध्यान दें.

आयोग ने 23 नवंबर को राहुल गांधी को नोटिस जारी कर राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान दिए गए उनके भाषणों पर उनका रुख पूछा था. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने अपने चुनावी भाषण के दौरान मोदी पर ‘जेबकतरा’ संबंधी कटाक्ष करते हुए आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री लोगों का ध्यान भटकाते हैं जबकि उद्योगपति गौतम अडाणी उनकी जेबें काटते हैं. उन्होंने आरोप लगाया था कि जेबकतरे ऐसे ही काम करते हैं.

अदालत का आदेश एक याचिका के बाद आया है जिसमें गांधी द्वारा प्रधानमंत्री को ‘पनौती’ के रूप में संर्दिभत करने वाले कुछ अन्य बयानों पर भी आपत्ति जताई गई थी. ‘पनौती’ शब्द का इस्तेमाल अक्सर उन लोगों के लिए किया जाता है जो कथित तौर पर दुर्भाग्य लेकर आता है.

अमेठी से अपना प्रत्याशी घोषित करने का साहस नहीं जुटा पा रही है कांग्रेस : स्मृति ईरानी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आगामी लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ने की तैयारी के दावों के बीच, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को कहा कि ये पार्टी अमेठी से अपना प्रत्याशी घोषित करने का साहस नहीं जुटा पा रही हैं, उससे जाहिर होता है कि उन्हें पराजय का डर है. ईरानी ने आज अमेठी के डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में सांसद महिला खेलकूद प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए.

इस कार्यक्रम के बाद उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा, ” मुझे फिलहाल यह नहीं मालूम है कि कौन चुनाव लड़ेगा लेकिन जिस तरीके से कांग्रेस के लोग यहां से प्रत्याशी घोषित करने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं उससे प्रतीत होता है कि उन्हें अमेठी की शक्ति और पराजय का डर सता रहा है. यही उनकी हार का स्पष्ट संकेत है.”

उन्होंने लंबे अर्से तक अमेठी से कांग्रेस सांसद रहे राहुल गांधी की तरफ इशारा करते हुए कहा, ” मैं वर्ष 2014 में अमेठी की राजनीति में आई लेकिन मैं नामदारों से चुनाव हार गई थी. मैं कामदारों में हूं. मैं अमेठी के लोगों की सेवा करती रही और मुझे भारतीय जनता पार्टी ने 2019 में दूसरी बार यहां सेवा का मौका दिया और अमेठी ने मुझे स्वीकार करते हुए चुनाव जिताया.” राहुल गांधी के एक बार फिर अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज हो गयी हैं. कांग्रेस की अमेठी इकाई के अध्यक्ष प्रदीप सिंघल के मुताबिक राहुल गांधी 2024 का लोकसभा चुनाव अमेठी से लड़ेंगे.

नयी दिल्ली में हुई अहम बैठक के बाद वापस लौटे कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बुधवार को बताया कि राहुल गांधी ही अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार होंगे जिसकी घोषणा शीघ्र की जायेगी. चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है. कार्यकर्ता अपनी-अपनी जिम्मेदारी को निभाने की तैयारी कर रहे हैं.

राहुल वर्ष 2004 से 2019 तक अमेठी से सांसद रहे. साल 2019 के चुनाव में वह भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी से चुनाव हार गये थे. राहुल ने पिछली बार केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ा था जहां से वह वर्तमान में सांसद हैं. ईरानी ने दावा करते हुए कहा, ” पिछले पांच सालों में एक लाख परिवारों को घर, चार लाख परिवारों को नल, ढाई लाख परिवारों को रसोई गैस का कनेक्शन, तीन लाख परिवारों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया गया.”

उन्होंने कहा, ” पिछले 30 साल से नामदार लोग जिस मेडिकल कॉलेज के नाम पर अमेठी को धोखा देते रहे, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उस मेडिकल कॉलेज को भी खोलने का काम किया.” ईरानी ने अमेठी के लिये 206 करोड़ की 281 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में देश इतिहास लिखकर प्रचंड बहुमत से नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रहा है.

इस मौके पर अमेठी के जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने कहा कि कई दशकों तक अमेठी को वीवीआईपी के नाम पर ठगा गया.
उन्होंने कहा, ” जिनको हमने चुना कर भेजा उन्होंने अमेठी के लिए कुछ नहीं सोचा. अमेठी में सेना का भर्ती कार्यालय है मगर 32 सालों तक अमेठी में भर्ती नहीं हुई. पिछले वर्ष क्षेत्रीय सांसद स्मृति ईरानी के प्रयासों से अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की गयी.”

Related Articles

Back to top button