पुणे : हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दो पायलट समेत तीन लोगों की मौत
पुणे. महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार को सुबह एक निजी विमानन कंपनी के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने और उसमें आग लग जाने से वायुसेना के दो पूर्व पायलट और एक इंजीनियर की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकरी दी. लोकसभा सदस्य और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दिल्ली स्थित निजी कंपनी ‘हेरिटेज एविएशन’ के स्वामित्व वाले इस हेलिकॉप्टर को पार्टी ने किराये पर लिया था.
सुनील तटकरे ने बताया कि उन्होंने एक दिन पहले ही हेलीकॉप्टर से यात्रा की थी और बुधवार को उन्हें फिर उसी से यात्रा करनी थी.
पुलिस ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने पुणे के पास ऑक्सफोर्ड काउंटी गोल्फ कोर्स हेलीपैड से उड़ान भरी थी और यह मुंबई के जुहू की ओर जा रहा था लेकिन उसी दौरान सुबह 7:40 बजे यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पुलिस ने बताया कि बावधन क्षेत्र के एक पहाड़ी इलाके में यह दुर्घटना हुई, जो गोल्फ कोर्स के नजदीक है और पुणे शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर है.
उसने बताया कि मृतकों की पहचान भारतीय वायु सेना के सेवानिवृत्त पायलट परमजीत सिंह (62) और सह-पायलट जी के पिल्लई (57) तथा विमान रखरखाव के इंजीनियर प्रीतम कुमार भारद्वाज (53) के रूप में हुई है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह 7:40 बजे हुई . उन्होंने पुष्टि की कि दुर्घटनाग्रस्त, अगस्ता 109 हेलीकॉप्टर दिल्ली स्थित निजी कंपनी ‘हेरिटेज एविएशन’ का था.
पिंपरी चिंचवड़ के पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे ने कहा, ”हेलीकॉप्टर दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई.” पुलिस उपायुक्त विशाल गायकवाड़ ने बताया कि हेरिटेज एविएशन के हेलीकॉप्टर ने ऑक्सफोर्ड काउंटी गोल्फ कोर्स के हेलीपैड से उड़ान भरी थी लेकिन बावधन के पास पहाड़ी इलाके में यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे हेलीकॉप्टर में सवार दो पायलट और एक इंजीनियर की मौत हो गई.
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक अधिकारी ने भी कहा कि यह घटना सुबह 7:40 बजे हुई . उन्होंने पुष्टि की कि दुर्घटनाग्रस्त, अगस्ता 109 हेलीकॉप्टर दिल्ली स्थित निजी कंपनी ‘हेरिटेज एविएशन’ का था.
पिंपरी चिंचवड़ के संयुक्त पुलिस आयुक्त शशिकांत महावरकर ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने सुबह करीब साढ़े सात बजे ऑक्सफोर्ड काउंटी गोल्फ कोर्स के हेलीपैड से उड़ान भरी. उन्होंने प्रारंभिक जानकारी का हावाला देते हुए बताया कि क्षेत्र में कोहरे के कारण हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ. महावरकर ने कहा, ”विस्तृत जांच के बाद ही दुर्घटना के असल कारण स्पष्ट हो सकेंगे.” राकांपा के रायगढ़ से सांसद तटकरे ने ‘पीटीआई-भाषा’ से फोन पर कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है.
उन्होंने कहा, ”मैं इस घटना से बहुत दुखी हूं. पार्टी ने हेलीकॉप्टर किराए पर लिया था और मंगलवार को मैं उससे बीड जिले में परली गया था. आज, मुझे उसी हेलीकॉप्टर से मुंबई से रायगढ़ जाना था.” इससे पहले, 24 अगस्त को मुंबई से हैदराबाद जा रहा एक निजी हेलीकॉप्टर पुणे के पास पौड इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हेलीकॉप्टर में सवार लोग बाल-बाल बच गए थे.