राहुल गांधी राजनीति के ‘असफल उत्पाद’, उनका महिमामंडन खरगे की मजबूरी: नड्डा
नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बृहस्पतिवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को राजनीति का ‘असफल उत्पाद’ (फेल्ड प्रोडक्ट) करार दिया और कहा कि उन्हें महिमामंडित करना कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मजबूरी है।
नड्डा ने यह आरोप भी लगाया कि राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के प्रति अपशब्दों का इतिहास रहा है और वह भारत विरोधी ताकतों का पक्ष लेते हैं। भाजपा अध्यक्ष ने पिछले दिनों खरगे की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे उस पत्र के जवाब में ये बातें कहीं, जिसमें कांगेस अध्यक्ष ने मांग की थी कि प्रधानमंत्री राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक और विवादित बयान देने वाले नेताओं पर कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा था कि दुनिया हैरान है कि एक केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के एक मंत्री राहुल गांधी को ‘नंबर एक आतंकवादी’ कह रहे हैं, जबकि शिवसेना के एक विधायक ने विपक्ष के नेता की जीभ काटकर लाने वाले व्यक्ति को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
केंद्रीय मंत्री रवनीत ंिसह बिट्टू ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को ‘देश का सबसे बड़ा दुश्मन और आतंकवादी’ करार दिया था। इसके अलावा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कुछ नेताओं ने भी राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं।
इनमें से एक ने तो राहुल गांधी की जीभ काट लेने वाले के लिए ईनाम तक की घोषणा की थी जबकि एक अन्य ने राहुल गांधी की जुबान दाग देने की बात कही थी। नड्डा ने तीन पन्नों के अपने जवाबी पत्र में कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि अपने नित्य निरंतर ‘फेल्ड प्रोडक्ट’ का बचाव करना और उसे महिमामंडित करना आपकी मजबूरी है।’’
प्रधानमंत्री के खिलाफ शब्दों के चयन के लिए विपक्ष के नेता और अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ अपनी पार्टी की शिकायतों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि कम से काम कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते खरगे को मंथन भी करना चाहिए कि उनकी पार्टी के शीर्ष नेताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ किस प्रकार के दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बयान पूर्व में दिए हैं।
उन्होंने खरगे पर आरोप लगाया, ‘‘आपने राजनीतिक मजबूरीवश जनता द्वारा बार-बार नकारे गए अपने ‘फेल्ड प्रोडक्ट’ को फिर से पॉलिश कर बाजार में उतारने के प्रयास में देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।’’ उन्होंने कहा कि पत्र को पढक़र उन्हें लगा कि खरगे द्वारा कही गई बातें यथार्थ और सत्य से कोसों दूर है और ऐसा प्रतीत होता है की पत्र में वह राहुल गांधी सहित अपने नेताओं की करतूत को या तो भूल गए हैं या उसे जानबूझकर नजर अंदाज कर रहे हैं।
नड्डा ने कहा, ‘‘जिस व्यक्ति का इतिहास ही देश के प्रधानमंत्री सहित पूरे ओबीसी समुदाय को चोर कहकर गाली देने का रहा हो, देश के प्रधानमंत्री के लिए अत्यंत अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने का रहा हो, जिसने संसद में देश के प्रधानमंत्री को डंडे से पीटने की बात कही हो, जिसकी धृष्ट मानसिकता से पूरा देश वाकिफ है, उन राहुल गांधी को सही ठहराने की कोशिश आप किस मजबूरी के चलते कर रहे हैं।’’
भाजपा अध्यक्ष ने याद दिलाया कि सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री के लिए ‘मौत का सौदागर’ जैसे अत्यंत ंिनदनीय शब्दों का प्रयोग किया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एंड कंपनी के नेताओं ने पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री मोदी को 110 से अधिक गालियां दी हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी दुर्भावनापूर्ण, दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बयानों का पार्टी के नेता महिमामंडन करते रहे।
नड्डा ने पूछा, ‘‘कांग्रेस तब क्यों राजनीतिक शुचिता की बातें भूल गई थी जब राहुल गांधी ने सरेआम ‘मोदी की छवि को खराब कर देंगे’ वाली बात कही थी? तब राजनीतिक मर्यादा को किसने तार-तार किया था?’’ भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में किसी भी नेता का इतना अपमान नहीं हुआ जितना प्रधानमंत्री मोदी का हुआ है।
भाजपा अध्यक्ष ने अपने कांग्रेसी समकक्ष से पूछा कि क्या कांग्रेस को राहुल पर गर्व है क्योंकि वह भारत विरोधी और पाकिस्तान समर्थक ताकतों का समर्थन करते हैं और भारतीय लोकतंत्र में विदेशी हस्तक्षेप चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गांधी ने बार-बार ंिहदू सनातन संस्कृति का अपमान किया है, सशस्त्र बलों की बहादुरी का सबूत मांगा है और सिखों के लिए विवादित बयानों का इस्तेमाल किया है।
सैम पित्रोदा, शशि थरूर, दिग्विजय ंिसह, पी चिदंबरम, के सुरेश और इमरान मसूद जैसे कांग्रेस नेताओं का नाम लेते हुए नड्डा ने दावा किया कि कांग्रेस नेताओं ने देश को बदनाम करने के लिए सब कुछ किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं ने लोगों और क्षेत्रों को एक दूसरे के खिलाफ उकसाया और उनके कार्यक्रमों में पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए गए।
नड्डा ने कहा, ‘‘भारतीय लोकतंत्र को अगर किसी ने सबसे ज्यादा बदनाम व अपमानित किया है तो वह कांग्रेस पार्टी है।’’ नड्डा ने आपातकाल थोपने और तीन तलाक को कांग्रेस के कथित समर्थन का हवाला दिया तथा दावा किया कि कांग्रेस जातिवाद और राष्ट्र विरोधी बातों का जहर अपनी तथाकथित ‘मोहब्बत की दुकान’ से बेच रही है।