घर बैठे परीक्षा के लिए रविवि ने जारी किए विस्तृत दिशा-निर्देश, नकल रोकने कई उपाय
रायपुर पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की शुक्रवार को हुई कार्यपरिषद की बैठक में आॅनलाइन/ ब्लेंडेड मोड में वार्षिक
परीक्षा के आयोजन पर मुहर लगी. 16 अप्रैल से परीक्षाएं शुरू होंगी. एक भी दिन अवकाश नहीं रहेगा, रविवार को भी परीक्षा होगी. विद्यार्थियों को सुबह
8 बजे प्रश्नपत्र वॉट्सएप या ईमेल से भेजा जाएगा. उत्तर लिखने के बाद आंसरशीट दोपहर 3 बजे से पहले परीक्षा कें द ्रम ेंजमा करना होगा, अन्यथा
विद्यार्थी को अनुपस्थित माना जाएगा. उत्तर विवि द्वारा उपलब्ध कराई गई उत्तरपुस्तिका में लिखना होगा. ‘नवभारत’ ने पहले संभावना जताई थी कि परीक्षा के दिन ही उत्तरपुस्तिका जमा कराई जा सकती है तथा विश्वविद्यालय की आंसरशीट मान्य होगी.