रूस ने पिछले 12 दिनों में कीव पर पहली बार किया ड्रोन हमला
कीव. रूस ने कई दिनों तक अपेक्षाकृत रूप से शांत रहने के बाद शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को यूक्रेन की राजधानी कीव को एक बार फिर ड्रोन से निशाना बनाया. यूक्रेन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले 12 दिनों में रूस ने कीव पर पहली बार ड्रोन से हमला किया है. कीव शहर के प्रशासनिक प्रमुख सेरही पोपको ने कहा कि रूस की ओर से भेजे गए सभी ईरान निर्मित ‘शहीद’ ड्रोन का पता लगाकर उन्हें मार गिराया गया.
कीव के क्षेत्रीय गवर्नर रुसलान क्रावचेंको ने बताया कि कीव शहर के अलावा आसपास के इलाकों को भी निशाना बनाया गया. उन्होंने कहा कि नष्ट किए गए ड्रोन का मलबा गिरने से एक व्यक्ति घायल हुआ है. हालांकि, यूक्रेन के अधिकारियों ने यह स्पष्ट नहीं किया कि रूस ने कीव पर हमले के लिए कितने ड्रोन विमान का इस्तेमाल किया, लेकिन यूक्रेन की वायुसेना ने कहा कि रूस द्वारा पूरे देश में आठ ‘शहीद’ ड्रोन और तीन ‘कैलिबर’ क्रूज मिसाइल से हमले किए गए.
खेरसॉन के यूक्रेन के नियंत्रण वाले क्षेत्र के प्रवक्ता ओलेक्संदर तोलोकोन्निकोव ने बताया कि रूस द्वारा ड्रोन विमानों से रात में की गई बमबारी में 13 साल का एक किशोर घायल हो गया. तोलोकोन्निकोव ने कहा कि यह किशोर उस समय घायल हुआ, जब रूस ने बेरीस्लेच जिले में निपर नदी के किनारे बसे माइलव गांव में बम बरसाए. उन्होंने बताया, ”किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह खतरे से बाहर है.” तोलोकोन्निकोव के मुताबिक, खेरसॉन प्रांत में रविवार सुबह तक बमबारी जारी रही, जिसमें कुल चार लोग घायल हुए हैं.
जनरल स्टाफ द्वारा रविवार सुबह दी गई नियमित जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान रूस ने 27 हवाई हमले और एक मिसाइल हमला किया. उसने मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर से भी 80 हमलों को अंजाम दिया. वहीं, रूस के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि हवाई रक्षा प्रणाली ने यूक्रेन की सीमा से सटे बेलगोरोद क्षेत्र में एक ड्रोन को मार गिराया है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी कुर्स्क इलाके में भी गोलाबारी हो रही है, लेकिन उसमें जानमाल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है.