रूस ने यूक्रेन में ‘पूर्ण युद्ध’ छेड़ दिया है: जेलेंस्की

कीव. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस पर ”पूर्ण युद्ध” छेड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह बीते तीन महीनों की तरह ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान लेने और तबाही मचाने की कोशिश कर रहा है. इस बीच, मंगलवार को पूर्वी यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र में लड़ाई तेज हो गई. रूसी बलों ने सीविएरोदोनेत्स्क और आसपास के शहरों को घेरने और अपने कब्जे में लेने के प्रयास तेज कर दिये हैं. ब्रिटिश सैन्य अधिकारियों के अनुसार यह एकमात्र क्षेत्र है, जो अब भी यूक्रेन सरकार के कब्जे में है.

जेलेंस्की ने युद्ध के तीन महीने पूरे होने के मौके पर बृहस्पतिवार रात अपने संबोधन में यूक्रेन के लोगों से कहा कि रूस ने पूर्ण रूप से युद्ध छेड़ दिया है और दुश्मन ज्यादा से ज्यादा लोगों को जान से मारने और जितना संभव हो सके, उतनी तबाही मचाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा, ”बीते 77 साल में यूरोपीय महाद्वीप में ऐसा युद्ध कभी नहीं हुआ.”

Related Articles

Back to top button