शाहबाज शरीफ ने भारत-पाकिस्तान के बीच सार्थक संबंधों की वकालत की
नयी दिल्ली. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दोनों देशों के बीच ‘सार्थक’ संबंध की वकालत की है. इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शरीफ के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने पर मोदी द्वारा भेजे गए बधाई संदेश के जवाब में शरीफ का यह पत्र शनिवार को आया है. कुछ दिन पहले अपने पत्र में मोदी ने शरीफ से कहा था कि भारत अपने पड़ोसी पाकिस्तान के साथ संरचनात्मक संबंध का इच्छुक है. इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव के जरिये अपदस्थ किये जाने के अगले दिन शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री निर्वाचित किया गया था.