शरत कमल, निकहत जरीन राष्ट्रमंडल समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक

बर्मिंघम. स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल और विश्व चैंपियन मुक्केबाज निकहत जरीन राष्ट्रमंडल खेलों के समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे. चालीस वर्षीय शरत ने इन खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया और कुल चार पदक अपने नाम किये. उन्होंने पुरुष टीम और मिश्रित टीम में स्वर्ण पदक जबकि पुरुष युगल में रजत पदक हासिल किया. उन्हें अभी पुरुष एकल के स्वर्ण पदक मैच में खेलना है. दूसरी तरफ जरीन ने महिलाओं के 50 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था.

भारतीय ओलंपिक संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल खन्ना ने एक बयान में कहा ,‘‘ यह बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि अचंता शरत कमल और निकहत जरीन हमारे ध्वजवाहक होंगे . ’’ उन्होंने कहा ,‘‘ शरत ने इतने साल में टेबल टेनिस की शानदार सेवा की है और राष्ट्रमंडल खेलों में उसके पदक इसका सबूत है . वहीं जरीन मौजूदा विश्व चैम्पियन और स्वर्ण पदक विजेता है . उन्होंने कइयों को खासकर भारत में युवा लड़कियों को प्रेरित किया है .’ भारतीय दल प्रमुख राजेश भंडारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘निकहत जरीन और शरत कमल समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे.’’ ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधू और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक थे.

Related Articles

Back to top button