छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले में अदालत के फैसले पर बोले स्टालिन, ‘सिर्फ पांच माह में न्याय मिला’

चेन्नई. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बुधवार को कहा कि पुलिस विभाग ने अन्ना विश्वविद्यालय की छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले में पीड़िता को सिर्फ पांच महीने में न्याय दिलाया है. एक बार फिर न्याय और महिलाओं की सुरक्षा का आश्वासन देते हुए स्टालिन ने कहा कि सुनवाई तेजी से हुई और ”हमारे पुलिस विभाग ने सिर्फ पांच महीने में न्याय दिलाया है.” सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्होंने मामले की जांच करने वाले पुलिस अधिकारियों, अभियोजकों और अदालत को धन्यवाद दिया.
स्टालिन ने कहा, ”मैं पुलिस विभाग से लगातार कहता रहता हूं कि अपराध पर अंकुश लगना चाहिए और अगर ऐसी घटनाएं होती हैं तो कोई भी अपराधी बचना नहीं चाहिए, जांच और सुनवाई तेजी से होनी चाहिए और अपराधी को सजा मिलनी चाहिए.” उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की ”निन्दात्मक, घटिया राजनीति” करने की उम्मीदें टूट गई हैं.