सूर्य कुमार यादव ने शतक लगाकर रोहित शर्मा को पछाड़ा

टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ अपना तीसरा और आखिरी टी20 मैच 17 रन से हार गई। इंग्लैंड की जीत के बाद भी इस मैच में असली महफिल तो सूर्य कुमार यादव ने लूट ली। सूर्य कुमार यादव ने शानदार शतक ठोककर पूरी कोशिश की कि टीम इंडिया को इस मैच में जिताएं और इंग्लैंड का सूपड़ा साफ कर दिया जाए, लेकिन एक छोर पर सूर्य कुमार यादव टिके रहे और दूसरी ओर से विकेट जाते रहे। आखिर में इससे पहले कि मैच खत्म होता, सूर्या आउट हो गए और इंग्लैंड ने मैच अपने नाम कर लिया। हालांकि इस मैच में शतक लगाकर सूर्य कुमार यादव ने रोहित शर्मा का एक रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। अब सूर्य कुमार यादव भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हो गए हैं।

भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने सूर्य कुमार यादव
भारत की ओर से अब तक केवल चार ही खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल में शतक लगा पाए थे, अब उसमें पांचवां नाम सूर्य कुमार यादव का भी जुड़ गया है। इससे पहले रोहित शर्मा, केएल राहुल, सुरेश रैना और दीपक हुड्डा ने शतक लगाए हैं। रोहित शर्मा को छोड़कर बाकी सभी के एक एक शतक हैं। रोहित शर्मा दुनिया के अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में चार शतक लगाए हैं। अभी तक रोहित शर्मा ही वो खिलाड़ी थे, जिन्होंने भारत की ओर से टी20 में सबसे ज्यादा उम्र में शतक लगाया था। रोहित शर्मा ने जब अपना आखिरी शतक इस फॉर्मेट में लगाया था, तब उनकी उम्र 31 साल और 190 ​दिन थी, जो सबसे ज्यादा थी। वहीं रविवार को मैच के दिन सूर्य कुमार यादव की उम्र 31 साल और 299 दिन थी। इस तरह से अब रोहित शर्मा को सूर्य कुमार यादव ने पीछे छोड़ दिया है। मैच के बाद खुद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा भी कि उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में जो भी शतकीय पारियां देखी हैं, उसमें से ये सबसे बेहतरीन पारी थी।

Related Articles

Back to top button