चैंपियंस ट्रॉफी में सूर्यकुमार की कमी खलेगी, वह ‘एक्स-फैक्टर’ हो सकता था: रैना

नयी दिल्ली. पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना का मानना है कि भारत को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की कमी खलेगी और वह टीम के लिए ‘एक्स फैक्टर’ साबित हो सकते थे. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी.

सूर्यकुमार और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है जिसकी घोषणा शनिवार को की गई थी. वनडे विश्व कप 2023 में खेलने वाले छह खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए. सूर्यकुमार और सिराज के अलावा जिन अन्य खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली उनमें प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और इशान किशन शामिल हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

रैना ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,” सूर्यकुमार विश्व कप टीम का अभिन्न अंग थे. वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो मैदान के किसी भी स्थान पर शॉट मार सकता है. वह खेल के किसी भी चरण में नौ रन प्रति ओवर की दर से रन बना सकता है. वह अपने विशेष खेल से प्रतिद्वंदी टीम पर हावी होने की क्षमता रखता है.” उन्होंने कहा,”अगर सूर्यकुमार टीम में होता तो वह एक्स फैक्टर होता. टीम को उसकी कमी खलेगी. अब जिम्मेदारी चोटी के तीन बल्लेबाजों पर होगी जो कि अभी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं. सूर्यकुमार एक ऐसा बल्लेबाज है जो किसी भी तरह की स्थिति में बल्लेबाजी कर सकता है.” रैना ने कहा कि जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर बनी अनिश्चितता और मोहम्मद शमी की लंबे समय के बाद वापसी को देखते हुए सिराज बेहतर विकल्प हो सकते थे. हालांकि उनका मानना है कि सिराज अभी टीम में जगह बना सकते हैं.

उन्होंने कहा, ”ऑस्ट्रेलिया में सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन आप 12 फरवरी तक टीम में बदलाव कर सकते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि अगर बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो सिराज टीम में वापस आ सकते हैं.” रैना ने कहा , ”र्हिषत राणा ने अच्छा प्रदर्शन किया है. उसके पास अच्छी गति, अच्छा बम्पर, वेरिएशन, यॉर्कर है. वह और अर्शदीप सिंह दोनों डेथ ओवरों में गेंदबाजी कर सकते हैं लेकिन मुझे अब भी लगता है कि अगर बुमराह नहीं हैं तो सिराज बेहतर विकल्प हैं.”

बुमराह जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महीने के शुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान हुई पीठ की ऐंठन से उबरने की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं वहीं शमी ने एड़ी की चोट से उबरने के बाद विश्व कप 2023 के बाद पहली बार वनडे टीम में वापसी की है. रोहित भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे जबकि युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज शुभमन गिल को उप कप्तान नियुक्त किया गया है. रैना ने इस फैसले को दूरदर्शी कदम बताया.

उन्होंने कहा, ”गिल को सही समय पर उप-कप्तानी मिली है. वह भारतीय क्रिकेट के अगले सुपरस्टार हैं और उन्होंने वनडे में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है. रोहित जानते हैं कि एक युवा खिलाड़ी को कैसे तैयार करना है और गिल टीम के लिए क्या विशेष कर सकते हैंं.” भारत ने दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. पहली बार 2002 में वह श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता बना था जबकि दूसरी बार 2013 में उसने यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती थी. रैना का मानना है कि रोहित शर्मा की टीम चैंपियन बनने की क्षमता रखती है.

उन्होंने कहा,”रोहित की टीम के पास क्षमता है. सबसे महत्वपूर्ण टीम का सही संयोजन तैयार करना होगा. दुबई में पिच थोड़ा धीमा होगी लेकिन हमारी टीम किसी भी परिस्थिति में जीत हासिल करने में सक्षम है.” रैना ने भी ऋषभ पंत को भारतीय टीम में पहली पसंद का विकेटकीपर बनाने का समर्थन किया. केएल राहुल भी टीम में शामिल हैं. उन्होंने कहा, ”निश्चित रूप से पंत की विकेटकीपिंग में काफी सुधार हुआ है लेकिन 50 ओवर के प्रारूप में उसे अधिक जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा. अगर वह 40-50 गेंद तक टिक जाता है तो विरोधी टीम से मैच छीन सकता है.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button