ऑनलाइन में नकल रोकने माथापच्ची, परीक्षा खत्म होते ही पीडीएफ जमा कराने की सलाह भी
रायपुर. कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं होने की वजह से इस बार पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों की ऑनलाइन या ब्लेण्डेड मोड में परीक्षा पिछले दो सत्रों से बिलकुल अलग होगी. ऑनलाइन होने वाली परीक्षा में नकल को रोकने के लिए युनिवर्सिटी माथापच्ची कर रही है. कई कॉलेजों के प्राचार्यों ने भी इस बारे में अपने सुझाव दिए हैं. जिसदिन परीक्षा होगी, उसी दिन परीक्षार्थियों से उत्तरपुस्तिका जमा कराए जाने पर चर्चा चल रही है.
इस बीच निजी कॉलेजों के प्राचार्यों ने कुलपति से मिलकर सुझाव दिया है कि उत्तर लिखने के लिए तय समय के तुरंत बाद परीक्षार्थियों से
पीडीएफ मंगाए तथा दो घंटे के भीतर उत्तरपुस्तिका जमा कराएं.