शौचालय वीडियो विवाद: खुशबू ने कहा की मामले की गहन जांच जरूरी

मंगलुरु: अभिनेत्री और राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की सदस्य खुशबू सुंदर ने कहा कि उडुपी के एक पैरामेडिकल कॉलेज के शौचालय में एक लड़की का कथित वीडियो बनाने के मामले में किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने या सांप्रदायिक रंग देने से पहले गहन जांच जरूरी है।
बुधवार को उडुपी पहुंची सुंदर ने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। इससे पहले उन्होंने उपायुक्त विद्याकुमारी और पुलिस अधीक्षक हाके अक्षय मच्छिन्द्र के साथ बैठक की।
सुंदर ने कहा कि एनसीडब्ल्यू और पुलिस को अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है, जब तक ठोस सबूत नहीं मिल जाते, तब तक आरोपपत्र दाखिल नहीं किया जा सकता।
उन्होंने बताया कि वह बृहस्पतिवार को कॉलेज जाएंगी। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने कथित तौर पर वीडियो बनाने वाली तीन लड़कियों के मोबाइल फोन डेटा पुनर्प्राप्ति के लिए भेज दिए हैं। उन्होंने कहा कि एनसीडब्ल्यू और पुलिस अपना काम कर रही हैं और न्यायाधीश की भूमिका निभाए बगैर हम जांच पूरी करेंगे।
उन्होंने कहा कि आयोग महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और वह किसी भी सांप्रदायिक पहलू को ध्यान में रखकर काम नहीं करता। एनसीडब्ल्यू की सदस्य खुशबू सुंदर ने कहा कि वह उडुपी में अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान कॉलेज प्रशासन, छात्रों और पीड़ितों के साथ बातचीत कर मामले को पूरी तरह से समझेंगी।