जामगांव रेल हादसे के कारण ट्रेनें प्रभावित
रायपुर. जामगांव रेलवे स्टेशन में सोमवार को मालट्रेन के पटरी से उतरने के कारण आगामी कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इसके कारण 30 व 31 मार्च को छह ट्रेन रद्द की गई हैं. वहीं कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. 30 मार्च को ट्रेन संख्या 08735 रायगढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल, 30 मार्च को ट्रेन संख्या 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल, 30 मार्च को ट्रेन संख्या 08861 गोंदिया- झारसुगुड़ा पैसेंजर स्पेशल.