विजयशांति ने छोड़ी भाजपा, कांग्रेस में शामिल होने की संभावना
हैदराबाद. तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सांसद एवं दिग्गज अभिनेत्री विजयशांति ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक विजयशांति के 17 नवंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होने की संभावना है. वह हाल के दिनों में भाजपा के कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से हिस्सा नहीं ले रही थीं.
अभिनेत्री से नेता बनीं विजयशांति ने 2009 में अपना राजनीतिक करियर शुरू किया और बीआरएस (तब टीआरएस) के टिकट पर मेडक लोकसभा सीट से चुनी गईं थीं. बाद में, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के साथ मतभेदों के कारण, वह कांग्रेस में शामिल हो गईं थीं और उसी निर्वाचन क्षेत्र से उन्होंने फिर से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. विजयशांति 2020 में भाजपा में शामिल हो गयीं थीं.