अग्निपथ योजना से युवा नाराज, उन्हें पूर्णकालिक नौकरी नौकरी दी जाए, चार साल के लिए नहीं : केजरीवाल

नयी दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बृहस्पतिवार को ‘अग्निपथ योजना’ का विरोध कर रहे सेना में भर्ती के आकांक्षी युवाओं के समर्थन में सामने आए और केंद्र सरकार से अपील की कि युवाओं को सिर्फ चार साल नहीं बल्कि जीवन भर देश की सेवा करने का मौका दिया जाए.

केंद्र सरकार ने मंगलवार को दशकों पुरानी रक्षा भर्ती प्रक्रिया में आमूलचूल परिवर्तन करते हुए थलसेना, नौसेना और वायुसेना में सैनिकों की भर्ती संबंधी ‘अग्निपथ’ योजना की घोषणा की थी, जिसके तहत सैनिकों की भर्ती चार साल की लघु अवधि के लिए संविदा आधार पर की जाएगी.

केजरीवाल ने ट्वीट में कहा, ”केंद्र सरकार से अपील-युवाओं को चार साल नहीं, पूरी ंिजदगी देश सेवा करने का मौका दिया जाए. पिछले दो साल सेना में र्भितयां नहीं होने की वजह से आकांक्षी युवा पात्रता से अधिक उम्र के हो गए हैं, उन्हें भी मौका दिया जाए.” उन्होंने कहा कि युवा “नाराजÞ” हैं और देश में हर तरफ अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं. सरकार की इस घोषणा के बाद से खासकर बिहार में सेना में भर्ती के आकांक्षी युवाओं के बीच रोष व्याप्त है.

 

Back to top button

[poll id="2"]

This will close in 60 seconds