आस्ट्रेलियाः सिडनी में खालिस्तान दुष्प्रचार कार्यक्रम सुरक्षा कारणों से रद्द

मेलबर्न. आस्ट्रेलिया के प्रमुख शहर सिडनी की एक नगर परिषद ने अगले महीने प्रस्तावित खालिस्तान दुष्प्रचार कार्यक्रम को सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया. मीडिया में शुक्रवार को आयी खबरों में यह जानकारी दी गई. द ऑस्ट्रेलिया टुडे अखबार ने खबर में कहा है कि सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर कार्रवाई करते हुए ब्लैकटाउन सिटी में ‘‘सिख फॉर जस्टिस’’ समूह को कार्यक्रम के लिए दी गई अनुमति नगर परिषद ने वापस ले ली है.
![]() |
![]() |
![]() |