‘छेल्लो शो’ 2 दिसंबर को अमेरिका के सिनेमाघरों में होगी रिलीज

लॉस एंजिलिस. अकादमी पुरस्कारों के 95वें संस्करण में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि ‘छेल्लो शो’ 2 दिसंबर को अमेरिकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अंग्रेजी में ‘‘लास्ट फिल्म शो’’ शीर्षक वाली गुजराती भाषा की फिल्म का वितरण सैमुअल गोल्डविन फिल्म्स द्वारा किया जाएगा. यह पान नलिन द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म है. नलिन को ‘‘समसारा’’ और ‘‘एंग्री इंडियन गॉडेसेस’’ जैसी प्रशंसित फिल्मों के लिए जाना जाता है. उन्होंने बुधवार रात इंस्टाग्राम पर रिलीज की घोषणा की.

फिल्म निर्माता ने लिखा, ‘‘यूएसए थियेट्रिकल रिलीज 2 दिसंबर 2022, सैमुअल गोल्डविन फिल्म्स 95वें आॅस्कर में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि ‘लास्ट फिल्म शो’ (छेल्लो शो) को आपके पास के सिनेमाघरों में ला रहे हैं.’’ यह रॉय कपूर फिल्म्स, जुगाड़ मोशन पिक्चर्स, मानसून फिल्म्स और छेल्लो शो एलएलपी द्वारा निर्मित है. गोवा के पणजी में 20 से 28 नवंबर तक होने वाले भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के आगामी संस्करण में फिल्म की विशेष स्क्रींिनग की जाएगी.

Back to top button