क्रिकेट के दिग्गजों ने अर्जुन तेंदुलकर की जमकर तारीफ
जूनियर तेंदुलकर ने अपने करियर के दूसरे आईपीएल मैच में अपने करियर का पहला विकेट अपने नाम किया और इससे भी ज्यादा उन्होंने मैच का अंतिम और निर्णायक ओवर फेंका
मुंबई इंडियन्स में इन दिनों जूनियर तेंदुलकर अपने खेल का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. जूनियर तेंदुलकर ने अपने करियर के दूसरे आईपीएल मैच में अपने करियर का पहला विकेट अपने नाम किया और इससे भी ज्यादा उन्होंने मैच का अंतिम और निर्णायक ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने अब्दुल समद जैसे बल्लेबाज के खिलाफ 20 रन बचाने के लिए मोर्चा संभाला. उन्होंने इस ओवर में 5 रन ही खर्च किए और अपनी टीम 14 रन से जीत दिलाई.