हलाल मांस बेचने वाले मुसलमान पर हमला करने के आरोप में बजरंग दल के पांच कार्यकर्ता गिरफ्तार
बेंगलुरु. कर्नाटक के शिवमोगा जिले में बजरंग दल के पांच कार्यकर्ताओं को हलाल मांस बेचने के संदेह में एक मुस्लिम कारोबारी पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दूसरी ओर राज्य में विश्व ंिहदू परिषद और बजरंग दल का ‘हलाल उत्पादों का बहिष्कार’ अभियान तेज हो गया है.मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने लोगों से ंिहदू नव वर्ष उगादी और ‘होसा तड़ाकू’ त्योहारों को कानून-व्यवस्था को भंग किए बिना शांतिपूर्वक मनाने की अपील की. उगादी के एक दिन बाद मनाए जाने वाले होसा तड़ाकू के दौरान मांसाहारी भोजन पसंद करने वाले ंिहदू मांस और ‘चिकन’(मुर्गा) पकाते हैं. दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने ंिहदुओं से हलाल मांस न खरीदने की अपील की है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि मुसलमान जानवर को अल्लाह के नाम पर कुर्बान करते हैं इस तरह का ‘बासी भोजन’ परोसना ंिहदू देवी-देवताओं का अपमान होगा.