निराश जयवर्धने ने स्वीकार किया, टीम ने महत्वपूर्ण लम्हें नहीं जीते

मुंबई. मुंबई इंडियन्स के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने टीम के इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र से जल्दी बाहर होने के बाद कहा है कि वे महत्वपूर्ण लम्हों को नियंत्रित करने में विफल रहे और उन्होंने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला.मुंबई की टीम अगर शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज भी करती है तो भी उसके अंक तालिका में अंतिम स्थान पर रहने की संभावना है.जयवर्धने ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘लेकिन हमारी टीम में जिस स्तर के खिलाड़ी हैं उसे देखते हुए, हां, आपको बेहद ईमानदार होना होगा कि हमने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला.’’

उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने पहले कहा, जज्बा नहीं था, कुछ मुकाबलों में हम महत्वपूर्ण लम्हों को नियंत्रित नहीं कर पाए, अगर हम ऐसा कर पाते हो हमारे अंदर लगातार चार-पांच जीत दर्ज करने का आत्मविश्वास आता, फिर हम प्ले आफ में जगह बनाने के लिए चुनौती पेश कर रहे होते लेकिन हमारा सत्र ऐसा ही रहा और मैं निश्चित तौर पर निराश हूं. ’जयवर्धने ने कहा कि मुख्य ंिचता यह थी कि टूर्नामेंट में शुरुआती चरण में वे दबाव की स्थिति से निपटने में नाकाम रहे.उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी सत्र में जब शुरुआत धीमी होती है जो यह हमारे लिए ंिचता की बात होती है. शुरुआती चार-पांच मुकाबलों में हमने जिस तरह का जज्बा दिखाया, हमारे पास जीत दर्ज करने के मौके थे लेकिन हमने गलतियां की और हमें इसमें सुधार करने की जरूरत है.’’

Related Articles

Back to top button