राजस्थान में शरारती तत्वों ने पटरी पर कील लगा दीं और रखे पत्थर

जयपुर. उदयपुर से जयपुर रेलवे लाइन पर सोमवार सुबह शरारती तत्वों ने पटरी पर लोहे की कीले लगा दीं और पत्थर रख दिये. वंदे भारत ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रेन को रोक कर अधिकारियों को सूचित किया. चित्तोडगढ. जीआरपी थानाधिकारी छोटूलाल ने बताया कि मामला भीलवाड़ा से करीब 40 किमी पहले सोनियाणा व गंगरार रेलवे स्टेशन के बीच का है.

उनके मुताबिक, कुछ शरारती लोगों ने रेलवे लाइन के बीच में दो लोहे की कीले लगा दींर पटरियों पर पत्थर रख दिये थे. उन्होंने बताया कि लोको पायलट की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को साफ करवाया. इस संबंध में गंगरार थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button