भारत, चीन का व्यापार जनवरी-सितंबर में 100 अरब डॉलर के पार, व्यापार घाटा 75 अरब डॉलर

बीजिंग. चीन के सीमा शुल्क विभाग द्वारा जारी व्यापार आंकड़ों के अनुसार भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय व्यापार में लगातार तेजी जारी है. यह आंकड़ा 2022 के पहले नौ महीनों में 100 अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर गया है. इस दौरान भारत का व्यापार घाटा 75 अरब डॉलर से अधिक था.

समीक्षाधीन अवधि में कुल द्विपक्षीय व्यापार 103.63 अरब डॉलर तक चला गया, जो पिछले साल इसी अवधि के मुकाबले 14.6 प्रतिशत अधिक है. चीन के सीमा शुल्क के सामान्य प्रशासन (जीएसी) द्वारा जारी आंकड़ों में कहा गया कि भारत को चीन का निर्यात 31 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 89.66 अरब डॉलर पर पहुंच गया. दूसरी ओर इन नौ महीनों में भारत का निर्यात 36.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13.97 अरब डॉलर रहा. इसके चलते कुल व्यापार घाटा 75.69 अरब डॉलर से अधिक हो गया.

पिछले साल भारत-चीन के बीच द्विपक्षीय व्यापार रिकॉर्ड 125 अरब डॉलर के स्तर को पार कर गया था. पिछले साल, भारत को चीन का निर्यात 46.2 प्रतिशत बढ़कर 97.52 अरब डॉलर हो गया था. इस दौरान चीन को भारत का निर्यात 34.2 प्रतिशत बढ़कर 28.14 अरब डॉलर रहा था. भारत का व्यापार घाटा 2021 में 69.38 अरब डॉलर था.

Related Articles

Back to top button