राहत वितरण केंद्र की तरफ बढ़ रहे 27 लोगों की इजराइली सेना ने की हत्या

गाजा में तीन सैनिक मारे गए: इजराइल

खान यूनिस. फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों और प्रत्यक्षर्दिशयों का आरोप है कि इजराइली सेना ने मंगलवार को एक राहत वितरण केंद्र की तरफ बढ़ रहे लोगों पर गोलीबारी करके कम से कम 27 लोगों की हत्या कर दी. यह तीन दिन में इस तरह की तीसरी घटना है.
लेकिन इजराइली सेना ने कहा कि उसने ‘कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के पास’ गोलीबारी की जो निर्धारित मार्ग से हटकर सेना की ओर बढ़े थे और उन्होंने इस दौरान दी गई चेतावनी की अनदेखी की थी.

प्रत्यक्षर्दिशयों के अनुसार, गोलीबारी उसी जगह पर हुई जहां एक दिन पहले इजराइली सुरक्षा बलों ने भीड़ पर गोली चलाई थी. ये भीड़ दक्षिणी गाजा में उस सहायता केंद्र की ओर जा रही थी, जिसे इजराइल और अमेरिका सर्मिथत ‘गाजा ‘ूमैनिटेरियन फाउंडेशन’ संचालित कर रहा है. इजराइली सेना ने कहा कि उसने सोमवार को ”कई संदिग्धों की ओर चेतावनी स्वरूप गोलियां चलाईं, जो सैनिकों की ओर बढ़ रहे थे और उनके लिए खतरा पैदा कर रहे थे.” घटना स्थल सहायता वितरण केंद्र से करीब एक किलोमीटर दूर है. घटना तब हुई तब यह केंद्र बंद था. सेना ने इस बात से इनकार किया कि वह लोगों को सहायता वितरण स्थल पर पहुंचने से रोक रही है.

इजराइल और अमेरिका सर्मिथत फाउंडेशन के इजराइली सैन्य क्षेत्रों के अंदर राहत वितरण केंद्र स्थापित करने के बाद गोलीबारी की यह घटना हुई है. इजराइल के मुताबिक राहत वितरण केंद्र एक प्रणाली का हिस्सा है जिसे हमास को दरकिनार करने के लिए डिजाइन किया गया है. संयुक्त राष्ट्र ने नयी प्रणाली को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि यह गाजा के बढ़ते भूख संकट का समाधान नहीं करती है और इजराइल को राहत-सहायता को हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति देती है.

इजराइली सेना ने कहा कि वह मंगलवार को हताहत हुए लोगों से जुड़ी खबर की पड़ताल कर रही है. इजराइली सेना ने पहले कहा था कि उसने रविवार और सोमवार की सुबह अपने बलों के पास आने वाले संदिग्धों पर चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाईं. फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों और प्रत्यक्षर्दिशयों ने 34 लोगों के मारे जाने की बात कही थी.

‘गाजा ‘ूमैनिटेरियन फाउंडेशन’, जो इन केंद्रों का संचालन करता है, का कहना है कि इन केंद्रों पर या इनके आस-पास कोई हिंसा नहीं हुई है. इसने मंगलवार को कहा कि इजराइली सेना इस बात की जांच कर रही है कि क्या नागरिक ‘निर्दष्टि सुरक्षित गलियारे से आगे बढ़कर बंद सैन्य क्षेत्र में जाने के बाद’ घायल हुए हैं. गोलीबारी की घटनाएं अब करीब निर्जन हो चुके दक्षिणी शहर रफह में स्थित एक राहत वितरण केंद्र से लगभग एक किलोमीटर (1,000 गज) की दूरी पर हुईं. यह पूरा इलाका एक इजराइली सैन्य क्षेत्र के अंतर्गत आता है जहां पत्रकारों के लिए सेना द्वारा निर्धारित सीमा से आगे पहुंचना र्विजत है.

रफा से विस्थापित 50 वर्षीय यासर अबू लुब्दा ने कहा कि गोलीबारी मंगलवार सुबह चार बजे शुरू हुई और उन्होंने कई लोगों को मरते या घायल होते देखा. खान यूनिस की एक महिला नीमा अल-आरज ने कहा कि इजराइल की ओर से ‘अंधाधुंध’ गोलीबारी की गई.
उन्होंने कहा कि जब वह वितरण स्थल तक पहुंचने में कामयाब रहीं तो वहां कोई राहत सामग्री नहीं बची थी. उन्होंने कहा, ”शहीदों और घायलों के बाद, मैं लौटकर नहीं जाऊंगी. किसी भी तरह हम मर जाएंगे.” एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी रशा अल-नहल ने कहा, ”हर तरफ से गोलीबारी हो रही थी.” इस महिला ने कहा कि उसने सड़क पर एक दर्जन से अधिक लोगों को मृत और कई लोगों को घायल देखा. जब वह वितरण स्थल पर पहुंची, तो उसने पाया कि वहां कोई राहत सामग्री नहीं बची थी.

रशा अल-नहल ने कहा, ”हम इससे निपटने के बजाय मरना पसंद करेंगे. हमारे साथ जो हो रहा है, उसकी तुलना में मृत्यु अधिक सम्मानजनक है.” संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार के एक अधिकारी ने गोलीबारी की निंदा की है. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अभिलेख विभाग के प्रमुख जहीर अल-वहीदी के अनुसार, मंगलवार की सुबह कम से कम 27 लोग मारे गए. रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति के प्रवक्ता हिशाम महन्ना ने कहा कि रफह में उनके फील्ड अस्पताल में 184 घायल लोग आए, जिनमें से 19 को मृत घोषित कर दिया गया और आठ घायलों की बाद में मृत्यु हो गई. इन 27 मृतकों के शवों को खान यूनिस शहर के नासिर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल के सैन्य अभियान में 54,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं. इजराइल का कहना है कि उसने करीब 20,000 आतंकवादियों को मार गिराया है, लेकिन उसने कोई सबूत नहीं दिया है. सात अक्टूबर के हमले के बाद से करीब 860 इजराइली सैनिक मारे गए हैं, जिनमें से 400 से ज्यादा गाजा के अंदर लड़ाई के दौरान मारे गए.

गाजा में तीन सैनिक मारे गए: इजराइल

इजराइली सेना ने मंगलवार को कहा कि गाजा पट्टी में उसके तीन सैनिक मारे गए हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि मार्च में हमास के साथ युद्ध विराम समाप्त होने के बाद से इजराइली सेना पर यह सबसे घातक हमला है. सेना ने बताया कि तीनों सैनिक सोमवार को उत्तरी गाजा में लड़ाई के दौरान मारे गए. हालांकि उसने विस्तृत जानकारी नहीं दी. इजराइली मीडिया ने बताया कि वे जबालिया क्षेत्र में हुए विस्फोट में मारे गए.

हमास ने मार्च में और अधिक बंधकों को जल्दी रिहा करने के लिए समझौते में बदलाव करने से इनकार कर दिया था जिसके बाद इजराइल ने युद्धविराम समाप्त कर दिया था. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, तब से इजराइली हमलों में हजारों फलस्तीनी मारे गए हैं.

गाजा में इजराइल का युद्ध तब शुरू हुआ जब सात अक्टूबर, 2023 को हमास के नेतृत्व वाले चरमपंथियों ने दक्षिणी इजराइल में धावा बोल दिया, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए और लगभग 250 अन्य का अपहरण कर लिया गया. उसके कब्जे में अब भी 58 बंधक हैं, जिनमें से लगभग एक तिहाई के जीवित होने का अनुमान है. बाकी लोगों को युद्धविराम समझौतों या अन्य समझौतों के तहत रिहा कर दिया गया है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल के सैन्य अभियान ने गाजा में 54,000 से अधिक लोगों की जान ले ली है, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button