खरगे ने आंदोलनकारी किसानों से किये गये वादों को ‘पूरा नहीं करने’ के लिए मोदी सरकार पर निशाना साधा

नयी दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी), मुआवजे और तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में शामिल होने वाले किसानों के खिलाफ मामलों को वापस लेने संबंधी अपने वादों को पूरा नहीं करने का रविवार को आरोप लगाया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के शनिवार को एक साल पूरे होने पर कांग्रेस ने किसानों के साथ एकजुटता प्रकट की थी. खरगे ने ट्वीट किया, ‘‘किसानों को गाड़ी के नीचे कुचलवाने वाली मोदी सरकार ने किसानों को लागत प्लस 50 प्रतिशत न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं दिया, शहीद 733 किसानों को मुआवजा भी नहीं दिया और उनके खिलाफ मामला भी वापस नहीं लिया.’’

उन्होंने कहा, ‘‘इन्हीं आश्वासन पर पिछले साल किसानों ने आज ही के दिन ‘‘किसान विजय दिवस’’ मनाया था.’’ खरगे ने कृषि कानूनों के विरोध का एक वीडियो भी साझा किया. महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आंदोलन के दौरान ‘‘शहीद हुए 700 से अधिक किसानों’’ को शनिवार को श्रद्धांजलि दी थी.

Related Articles

Back to top button