धारावाहिक में जाट राजा सूरजमल के चित्रण पर सांसद ने जताई आपत्ति, प्रसारण रोकने की मांग

नयी दिल्ली: लोकसभा में बृहस्पतिवार को राजस्थान के एक सांसद ने छोटे पर्दे पर एक धारावाहिक में जाट राजा सूरजमल का गलत तरह से चित्रण किये जाने का आरोप लगाते हुए सरकार से इसका प्रसारण रोकने की मांग की। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल ने शून्यकाल में कहा कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए फिल्मों और धारावाहिकों में इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने का चलन बन गया है और ऐसा ही एक चैनल पर प्रसारित धारावाहिक ‘पुण्यश्लोक अहिल्याबाई’ में किया गया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस धारावाहिक में राजस्थान के वीर जाट राजा सूरज मल के इतिहास को गलत तरह से पेश किया गया है और उनका गलत चित्रण किया गया है। बेनीवाल ने कहा कि इससे पहले ‘पानीपत’ फिल्म में भी ऐसा किया गया था और बाद में सरकार के हस्तक्षेप से रास्ता निकाला गया।

रालोपा सांसद ने मांग की कि ‘पुण्यश्लोक अहिल्याबाई’ के निर्माता-निर्देशकों पर इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए, धारावाहिक का प्रसारण बंद होना चाहिए और राजा सूरजमल से संबंधित एपिसोड को सभी प्लेटफॉर्म से हटाया जाना चाहिए।

Back to top button

[poll id="2"]

This will close in 60 seconds