दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने एक व्यक्ति की हत्या की

दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर होने के संदेह में 30 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को नक्सलियों का एक दल अरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ककाड़ी गांव में हड़मा ऐमला के घर पहुंचा और उसे अगवा कर लिया.

उन्होंने बताया कि नक्सली हड़मा को पास के जंगल में ले गए और बाद में उन्होंने पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाते हुए धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. नक्सलियों ने हड़मा के शव को गांव के करीब फेंक दिया और वहां से फरार हो गए.
अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह जब ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना दी तब पुलिस दल को मौके पर रवाना किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

उन्होंने बताया कि हमलावरों की तलाश के लिए सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. इससे पहले तीन फरवरी की रात में नक्सलियों ने पड़ोसी बीजापुर जिले में दो लोगों की हत्या कर दी थी. इनमें से एक उनका पूर्व सहयोगी था. वहीं, 26 जनवरी को नक्सलियों ने बीजापुर के भैरमगढ़ इलाके में 41 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. उस पर प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के बारे में सूचना देने का आरोप लगाया गया था.

वहीं, बीजापुर के मिरतुर इलाके में 16 जनवरी को नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर होने के संदेह में 48 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. पुलिस के अनुसार दंतेवाड़ा सहित सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में नक्सली हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में पिछले साल 68 नागरिक मारे गए थे.

राज्य में इस महीने नगरीय और पंचायत निकायों के चुनाव होने जा रहे हैं. राज्य में 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों सहित 173 स्थानीय निकायों के चुनाव 11 फरवरी को एक चरण में होंगे, जबकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 17, 20 और 23 फरवरी को तीन चरणों में होंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button