प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूजीलैंड के अपने समकक्ष के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की
पोर्ट मोरेस्बी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को न्यूजीलैंड के अपने समकक्ष क्रिस हिपकिन्स से पहली बार मुलाकात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की पूरी श्रृंखला पर चर्चा की एवं व्यापार और वाणिज्य, शिक्षा और खेल जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जतायी।
मोदी द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए भारत और प्रशांत क्षेत्र के 14 द्वीपीय देशों के बीच एक महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए पापुआ न्यू गिनी की अपनी पहली यात्रा पर रविवार को यहां पहुंचे। मोदी ने ंिहद प्रशांत द्वीप सहयोग मंच (एफआईपीआईसी) शिखर सम्मेलन से इतर हिपकिन्स से मुलाकात की। हिपकिन्स ने जनवरी में कार्यभार संभाला था और उसके बाद दोनों प्रधानमंत्रियों की यह पहली मुलाकात थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिन्स के साथ शानदार बैठक हुई और भारत-न्यूजीलैंड संबंधों की पूरी श्रृंखला पर चर्चा की। हमने इस बारे में बातचीत की कि हमारे देशों के बीच वाणिज्यिक और सांस्कृतिक संबंधों को किस प्रकार बेहतर बनाया जाए।’’
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने व्यापार एवं वाणिज्य, शिक्षा, संस्कृति, खेल और लोगों से लोगों के संबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जतायी। विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘भारत-न्यूजीलैंड संबंधों को नयी गति दी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पोर्ट मोरेस्बी में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिन्स से मुलाकात की।’’