शनिवार 15 नवंबर 2025: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन ?

-: आपका राशिफल :-

मेष:- आत्मबल प्रबल रहेगा. राजनैतिक संबंध सहायक रहेंगे. नाैकरी में वर्चस्व बढ़ेगा. व्यवसाय में उत्तम लाभ होगा. ऋण एवं रोग में कमी आएगी.

वृषभ:- नूतन सम्पर्कों का सहयोग मिलेगा. नौकरी में अ​धिकारी अनुकूल रहेंगे. आ​​र्थिक ​स्थिति ठीक रहेगी. व्यवसाय में लाभ होगा. उदर कष्ट संभव है.

मिथुन:- संपत्ति संबंधी कार्यो में निराशा होगी. नौकरी में वाद विवाद से बचें. सहोदरों से निराशा होगी. व्यवसाय में लाभ होगा. स्वास्थ्य प्रतिकूल रहेगा.

कर्क:- आजीविका प्राप्ति के अवसर मिलेंगे. सामाजिक मान सम्मान बना रहेगा. अटके धन का कुछ अंश मिल सकता है. व्यवसायिक लाभ बढ़ेगा.

सिंह:- पूर्वनियोजित कार्य में अवरोध आंएंगे. नौकरी में कार्यभार बढ़ सकता है. अनैतिक कार्य से दूरी बनाए रखें. व्यवसाय में सामान्य धन लाभ होगा.

कन्या:- आत्मबल बना रहेगा. नौकरी में नूतन पद भार संभव है. अनुकूल सूचना मिल सकती है. व्यवसाय में उत्तम लाभ होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

तुला:- मानसिक तनाव बना रहेगा. नौकरी में स्थिति यथावत रहेगी. अचानक व्यय हो सकता है. व्यवसाय में लाभ कम होगा. स्वास्थ्य प्रतिकूल रहेगा.

वृश्चिक:- लोकप्रियता में वृदि्ध होगी. पूर्व में किए श्रम का लाभ मिलेगा. नई योजना में पूंजी निवेश संभव है. व्यवसाय में लाभ होगा. मन प्रसन्न रहेगा.

धनु:- प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी. नौकरी में पद प्रतिष्ठा बढ़ सकती है. सरकारी क्षेत्र से अर्थ प्रा​​प्ति होगी. व्यावसायिक स्थिति यथावत रहेगी.

मकर:- प्रभावी व्यक्ति का सानिध्य मिलेगा. नाैकरी में मान सम्मान बना रहेगा. संतान से सुख मिलेगा. व्यवसाय में लाभ होगा. मन में चिंता रहेगी.

कुंभ:- नाैकरी प्रा​​प्ति के अवसर मिलेंगे. मित्र सहयोग मिलेगा. अटका कार्य बनने की खुशी होगी. व्यवसाय में सावधानी बरतें. यात्रा हो सकती है.

मीन:- भाग्य सहायक रहेगा. अचानक अर्थ प्राप्ति संभव है. नाैकरी में सावधानी बरतें. व्यवसाय में जो​खिम जमानत से बचें. परिवार में शांति रहेगी.

-: आज का पंचाग :-

विक्रमी संवत् 2082, 25 कार्तिक मास शक 1947, मार्गशीर्ष मास 01 प्रविष्टे, 24 जमादिउलअवल हिज़री 1447, मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष द्वादशी 28.47 तक उपरांत त्रयोदशी, हस्त नक्षत्र 26.10 तक उपरांत चित्रा नक्षत्र, प्रीति योग दिन रात, कौलव करण 15.42 तक उपरांत तैतिल करण, चन्द्रमा कन्या राशि में दिन रात. शुभांक 7,3

-: आज जन्म लिए जातक का राशिफल :-

इस वर्ष मान प्रतिष्ठा को नया आकार मिलेगा. विकास योजनाओं में सफलता से उत्साहित रहेंगे. आर्थिक क्षेत्र में सुधार आएगा. विरोधी परास्त होंगे. शुभचिंतकों की संख्या में वृद्धि होगी. परिवार में सुख शांति का माहौल रहेगा. विदेश यात्रा हो सकती है. रोजगारपरक परीक्षाओं में सफलता से ह​​र्षित रहेंगे. इंजीनियरिंग, न्याय विभाग, रेलवे, शिक्षा, दूर संचार, बीमा, सम्पादन आदि क्षेत्रों में सेवारत जातकों को उन्नति के अवसर मिलेंगे. व्यावसायिक दृष्टि से वर्ष लाभकारी रहेगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.

-: व्रत त्यौहार :-

व्रत त्यौहार:  वृश्चिक संक्राति, हेमन्तऋतु, सूर्यद​क्षिणायने, द​​िक्षणगोले.
राहुकाल:- सांय: 16.30 से 18.00 तक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button