SGPC अध्यक्ष ने पंजाब सरकार से फिल्म ‘दास्तान-ए-सरहिंद’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की

अमृतसर. शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने बुधवार को पंजाब सरकार से फिल्म ‘दास्तान-ए-सरहिंद’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की. एसजीपीसी अध्यक्ष ने एक बयान में कहा कि इस फिल्म में दसवें सिख गुरु के साहिबजादों (पुत्रों) को फिल्माया गया है जिसके कारण ‘संगत’ में काफी रोष है.

उन्होंने कहा कि अनेक संगठन और ‘संगत’ इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. धामी के मुताबिक एसजीपीसी को भी फिल्म के विरोध में अनेक संदेश मिले हैं. उन्होंने कहा कि ‘संगत’ की भावनाओं से ऊपर कुछ भी नहीं है, इसलिए फिल्म की रिलीज पर तत्काल रोक लगनी चाहिए. धामी ने कहा कि पंजाब सरकार को इस बाबत तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए और सेंसर बोर्ड को भी फिल्म रिलीज के अपने फैसले पर पुर्निवचार करना चाहिए.

Back to top button