पहली बार ‘एयरो इंडिया’ में हिस्सा लेंगे एसयू-57, एफ-35 लड़ाकू विमान

नयी दिल्ली. ‘एयरो इंडिया’ प्रदर्शनी में पहली बार दुनिया के दो सबसे उन्नत पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान- रूसी सुखोई एसयू-57 और अमेरिकी एफ-35 लाइटनिंग 2- भाग लेंगे, जो ‘स्टेल्थ’ (रडार से बचने) क्षमताओं से सुसज्जित हैं. रक्षा मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी. एशिया के सबसे बड़े एयर शो के रूप में इसका 15वां संस्करण 10-14 फरवरी तक बेंगलुरू के येलहांका स्थित वायुसेना अड्डे पर आयोजित किया जाएगा.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 42,000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में आयोजित और 150 विदेशी कंपनियों सहित 900 से अधिक प्रदर्शकों की भागीदारी के साथ यह आयोजन अब तक का सबसे बड़ा ‘एयरो इंडिया’ होगा. इसमें कहा गया, “इतिहास में पहली बार, एयरो इंडिया 2025 में दुनिया के दो सबसे उन्नत पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान – रूसी सुखोई एसयू-57 और अमेरिकी एफ-35 लाइटनिंग 2 – भाग लेंगे.” मंत्रालय ने कहा कि यह “वैश्विक रक्षा सहयोग और तकनीकी उन्नति में एक मील का पत्थर” है, जो विमानन के शौकीनों और रक्षा विशेषज्ञों को इन अत्याधुनिक युद्धक विमानों को देखने का एक अद्वितीय अवसर प्रदान करता है.
इस संस्करण का व्यापक विषय है – ‘एक अरब अवसरों का मार्ग’.

सुखोई एसयू-57 विमान का वर्णन करते हुए इसमें कहा गया है कि, “रूस का प्रमुख स्टेल्थ बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान” उत्कृष्ट हवाई श्रेष्ठता और हमला क्षमताओं के लिए डिजाइन किया गया है. बयान में कहा गया, “उन्नत एवियोनिक्स, सुपरक्रूज क्षमता और स्टेल्थ तकनीक से लैस, यह विमान एयरो इंडिया 2025 में पहली बार प्रर्दिशत हो रहा है. आगंतुक उच्च गति वाले हवाई युद्धाभ्यास और सामरिक प्रदर्शनों की उम्मीद कर सकते हैं, जो लड़ाकू विमान की चपलता, स्टेल्थ और मारक क्षमता को उजागर करते हैं.” एफ-35 लाइटनिंग 2 लड़ाकू विमान के बारे में मंत्रालय ने कहा कि लॉकहीड मार्टिन का “सबसे व्यापक रूप से तैनात पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान, उन्नत स्टेल्थ, अद्वितीय स्थितिजन्य जागरूकता और नेटवर्क लड़ाकू क्षमताओं को एकीकृत करता है”.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button