प्रधानमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण से पहले सुरेश गोपी नयी दिल्ली के लिए हुए रवाना

तिरुवनंतपुरम. प्रधानमंत्री पद के लिए नामित नरेन्द्र मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह से पहले, केरल से भाजपा के एकमात्र सांसद सुरेश गोपी रविवार को अपने परिवार के साथ नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गए. तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए गोपी ने कहा कि मोदी ने उनसे तुरंत राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने को कहा है.
अभिनेता से नेता बने और त्रिशूर लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सासंद सुरेश गोपी ने कहा कि उन्हें फिलहाल इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की नयी सरकार में उन्हें क्या भूमिका दी जाएगी. उन्होंने कहा, “मैं अपने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री-अपने राष्ट्रीय नेताओं-के आदेश का पालन कर रहा हूं.” गोपी ने यह भी कहा, “जश्न जारी रहना चाहिए.” लोकसभा सदस्य ने कहा, “यह लोगों का उत्सव है, इसलिए इसमें कोई बाधा या विचारों की भिन्नता नहीं हो सकती.” बृहस्पतिवार को, गोपी ने कहा था कि वह मंत्री नहीं बनना चाहते हैं और सिर्फ यह चाहते हैं कि मंत्रालय केरल के लोगों के कल्याण के लिए उनके द्वारा प्रस्तावित परियोजनाओं को लागू करें.
रविवार को उन्होंने वही बात दोहराई जो पहले कही थी-वह केरल और पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के लिए भी सांसद के रूप में काम करेंगे.
आम चुनाव में, गोपी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के वी एस सुनील कुमार को रोमांचक मुकाबले में हराया था. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, गोपी को 4,12,338 वोट मिले, जबकि कुमार को 3,37,652 मत मिले थे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. मुरलीधरन 3,28,124 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.