भारत को ‘कंटेंट’ निर्माण का वैश्विक केंद्र बनाना चाहता हूं : अनुराग ठाकुर

पणजी. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि सरकार का लक्ष्य ‘भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ (इफ्फी) को ‘कंटेंट’ निर्माण, फिल्म निर्माण और शूंिटग के लिए ‘‘एक केंद्र’’ के रूप में स्थापित करना है. नौ दिवसीय इफ्फी उत्सव का 53वां संस्करण यहां बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन, कार्तिक आर्यन, पंकज त्रिपाठी, मनोज बाजपेयी, सुनील शेट्टी, वरुण धवन और सारा अली खान सहित अन्य फिल्मी हस्तियों की मौजदूगी में शुरू होने वाला है. यह फिल्मोत्सव 28 नवंबर तक चलेगा.

उद्घाटन समारोह से पहले अनुराग ठाकुर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘इफ्फी एशिया का सबसे बड़ा फिल्म महोत्सव है और हम इसका 53वां संस्करण आयोजित कर रहे हैं… हम इसे एक ऐसे मंच के रूप में स्थापित करना चाहते हैं, जहां देश और दुनिया के प्रतिष्ठित फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों और कलाकारों को अपनी फिल्मों को प्रर्दिशत करने का अवसर मिले. हम भारत को एक वैश्विक ‘कंटेंट’ निर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करना चाहते हैं, चाहे वह सह-निर्माण, फिल्म निर्माण या शूंिटग करना हो.’’ केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तो हमारी योजना भारत को फिल्म निर्माताओं और सह-निर्माण के लिए सबसे अधिक मांग वाले गंतव्य के रूप में विकसित करने की है.’’

Related Articles

Back to top button